रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. CoroanVirus India Update : 25 december
Written By
Last Updated : शनिवार, 25 दिसंबर 2021 (11:08 IST)

देश में ओमिक्रॉन के 415 नए मामले, 140 करोड़ से ज्यादा को मिली कोरोना वैक्सीन की डोज

देश में ओमिक्रॉन के 415 नए मामले, 140 करोड़ से ज्यादा को मिली कोरोना वैक्सीन की डोज - CoroanVirus India Update :  25 december
नई दिल्ली। देश में कोविड के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 17 राज्यों में कुल 415 मामले सामने आए हैं। इनमें 115 संक्रमण से मुक्त हो गए। महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के सर्वाधिक 108 मामले सामने आए हैं। दिल्ली में 79 और गुजरात में 43 व्यक्ति ओमिक्रॉन से संक्रमित मिले हैं। तेलंगाना में 38, केरल में 37, तमिलनाडु में 34 और कर्नाटक में 31 मामले सामने आए।
 
देश में कोविड टीकाकरण अभियान तेजी से चल रहा है और पिछले 24 घंटे में 66 लाख से अधिक कोविड टीके लगाये गये हैं। इसके साथ ही कुल टीकाकरण 141 करोड़ से अधिक हो गया है।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोविड संक्रमण के 7189 नए मामले सामने आए, कुल संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 3 करोड़ 47 लाख 79 हजार 815 हो गई। 77 हजार 32 कोविड रोगियों का इलाज चल रहा है। यह संक्रमित मामलों का 0.22 प्रतिशत है।
 
24 घंटों में 7286 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल तीन करोड़ 42 लाख 23 हजार 263 लोग कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.40 प्रतिशत है।
 
देश में पिछले 24 घंटे में 11 लाख 12 हजार 195 कोविड परीक्षण किए गए हैं। अब तक कुल 67 करोड़ 10 लाख 51 हजार 627 कोविड परीक्षण किए हैं।
ये भी पढ़ें
दिल्ली में बढ़ा ठंड का प्रकोप, न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज, AQI 'गंभीर' श्रेणी में