शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. CM Shivraj not in favor of removal of lockdown in Madhya Pradesh
Written By
Last Updated : शनिवार, 11 अप्रैल 2020 (20:47 IST)

मध्यप्रदेश में Lockdown हटाने के पक्ष में नहीं CM शिवराज, PM मोदी से जताई मंशा

मध्यप्रदेश में Lockdown हटाने के पक्ष में नहीं CM शिवराज, PM मोदी से जताई मंशा - CM Shivraj not in favor of removal of lockdown in Madhya Pradesh
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए शनिवार को आयोजित बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि वह मध्यप्रदेश में फिलहाल लॉकडाउन हटाने के पक्ष में नहीं हैं क्योंकि वर्तमान में कोरोना वायरस (Corona virus) महामारी के संकट को देखते हुए उनके लिए लोगों का जीवन अधिक महत्वपूर्ण है।

मुख्यमंत्री चौहान के प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से कहा, आज हम प्रदेश में लॉकडाउन हटाने के पक्ष में नहीं हैं। इसे अभी नहीं हटाया जाना चाहिए। लोगों का जीवन अधिक महत्वपूर्ण है और इसे बचाने के लिए लॉकडाउन जरुरी है।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री चौहान ने अपने विचार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताए। प्रधानमंत्री कोरोना वायरस संकट के मद्देनजर देश में लागू लॉकडाउन के मुद्दे पर प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्‍फ्रेंस के जरिए विचार-विमर्श कर रहे थे।

मध्यप्रदेश में कोराना वायरस मरीजों की संख्या शुक्रवार रात तक बढ़कर 470 पर पहुंची गई। प्रदेश में कोरोना वायरस से अब तक 40 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है जिनमें से सबसे अधिक 30 मौतें कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित इन्दौर में हुई हैं।(भाषा)