मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. covid19 cases in india is 7529 coronavirus death toll reach 242 statewise details
Written By
Last Modified: शनिवार, 11 अप्रैल 2020 (18:58 IST)

देश के 31 राज्यों में फैला कोरोना का डंक, 24 घंटे में 36 लोगों की मौत

देश के 31 राज्यों में फैला कोरोना का डंक, 24 घंटे में 36 लोगों की मौत - covid19 cases in india is 7529 coronavirus death toll reach 242 statewise details
नई दिल्ली। देश में शुक्रवार से शनिवार शाम तक कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमितों की संख्या में 768 का इजाफा हुआ है और इस दौरान इस संक्रमण के कारण 36 लोगों की मौत हो गई। 
 
कोरोना के 768 नए मामले सामने आने के साथ ही अब तक इसके कुल 7529 मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें 71 विदेशी मरीज शामिल हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण से पिछले 24 घंटे के दौरान 36 और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 242 हो गया है। कोरोना संक्रमित 653 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार शाम को जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है। कोरोना वायरस से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में अब तक 1574 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 110 लोगों की मौत हो गई है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के दौरान 13 लोगों की मौत हुई और 210 लोग संक्रमित हुए हैं।
 
 संक्रमितों की संख्या के मामले में दूसरे स्थान पर तमिलनाडु है, जहां 911 लोग इससे पीड़ित हुए हैं और 8 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद दिल्ली में सबसे अधिक 903 लोग संक्रमित हैं और 14 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान 183 लोग संक्रमित पाए गए और दो लोगों की मौत हुई है। मध्य प्रदेश में 443 लोग संक्रमित हैं और राज्य में एक दिन में सर्वाधिक 17 लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 33 हो गई है। 
 
तेलंगाना में अब तक 504 लोग संक्रमित हुए हैं और 9 लोगों की मौत हुई है। केरल में 364 लोग संक्रमित हुए हैं और 2 लोगों की मौत हुई है।
राजस्थान में एक दिन में 90 लोग संक्रमित हुए और इनका आंकड़ा बढ़कर 553 हो गया तथा अब तक 3 लोगों की मौत हुई है। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में 433 लोग संक्रमित हैं और चार लोगों की मौत हुई है। 
 
दक्षिण भारतीय राज्य आंध्रप्रदेश में 381 और कर्नाटक में 214 लोग संक्रमित हैं तथा छह-छह लोगों की मौत हुई है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 207 हो गई है और चार लोगों की मौत हुई है। गुजरात में 308 लोग संक्रमित हैं तथा 19 लोगों की मौत हुई है। 
 
इसके अलावा पंजाब में 11, पश्चिम बंगाल में 5, हरियाणा में 3 तथा बिहार, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश और असम में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
Corona fighter : जबलपुर की बेटी ने जीती कोरोना से जंग, बोली डॉक्टर तो भगवान है, नहीं लगा डर