मंगलवार, 12 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona Virus madhy pradesh coron virus
Written By
Last Modified: शनिवार, 11 अप्रैल 2020 (18:46 IST)

इंदौर : मुख्यमंत्री के निर्देश पर 102 चिकित्सक कोरोना के खिलाफ संभालेंगे मोर्चा

इंदौर : मुख्यमंत्री के निर्देश पर 102 चिकित्सक कोरोना के खिलाफ संभालेंगे मोर्चा - Corona Virus madhy pradesh coron virus
इंदौर। इंदौर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने चिकित्सा सुविधाएं बढ़ाने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश के जिलों से 102 चिकित्सकों को इंदौर भेजा गया है।
शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर इंदौर में चिकित्सा संसाधन बढ़ाएं गए हैं। इंदौर जिले में कोरोना मरीजों की अत्यधिक संख्या के दृष्टिगत लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मध्यप्रदेश द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों के 70 बंधपत्र चिकित्सकों एवं 32 नियमित चिकित्सकों को आगामी आदेश तक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला इंदौर के आधीन कार्य करने का आदेश दिया गया है।
 
इन डॉक्टरों को तत्काल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला इंदौर के अधीन कार्यग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। इन 102 डॉक्टरों की उपलब्धता से शहर में स्वास्थ्य सुविधाएं और सुगम हो सकेंगी।
ये भी पढ़ें
देश के 31 राज्यों में फैला कोरोना का डंक, 24 घंटे में 36 लोगों की मौत