शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 818 new Corona cases, 6 more patients died in Thane, Maharashtra
Written By
Last Modified: गुरुवार, 4 मार्च 2021 (10:38 IST)

COVID-19 : महाराष्ट्र के ठाणे में Corona के 818 नए मामले, 6 और मरीजों की मौत

Coronavirus
ठाणे (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के 818 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,66,910 हो गई। एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि ये सभी नए मामले बुधवार को सामने आए।

उन्होंने बताया कि संक्रमण से छह और मरीजों की मौत के बाद, जिले में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 6,286 हो गई। यहां कोविड-19 से मृत्यु दर 2.36 प्रतिशत है। अधिकारी ने बताया कि जिले में अभी तक 2,54,092 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, यहां मरीजों के ठीक होने की दर 95.20 प्रतिशत है।

उन्होंने बताया कि जिले में अभी 6,532 लोगों का कोरोनावायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। इस बीच, निकटवर्ती पालघर जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि जिले में कोविड-19 के अभी तक कुल 46,110 मामले सामने आए हैं और संक्रमण से 1,205 लोगों की मौत हुई है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर, ताजमहल में बम की सूचना, खाली कराया