• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 7 lakh 46 thousand 369 corona infected in Russia
Written By
Last Updated : गुरुवार, 16 जुलाई 2020 (02:09 IST)

रूस में Corona के 6422 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 7 लाख 46 हजार 369 पर पहुंची

रूस में Corona के 6422 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 7 लाख 46 हजार 369 पर पहुंची - 7 lakh 46 thousand 369 corona infected in Russia
मॉस्को। रूस (Russia) में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) के 6422 नए मामले दर्ज किए जाने के बाद यहां इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 7 लाख 46 हजार 369 हो गई है। रूस में इस दौरान इस महामारी से 156 मरीजों की मौत हुई है और इसके साथ ही मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 11770 हो गया है।

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 10424 मरीज इससे ठीक हुए हैं, जिसके बाद इस महामारी से निजात पाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 523249 हो गई है। देश में इस जानलेवा विषाणु से सबसे अधिक प्रभावित मॉस्को है, जहां पिछले 24 घंटों के दौरान 628 नए मामले दर्ज किए गए हैं और इसके साथ ही यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,31,270 हो गई है।
 
कजाकिस्तान में 375 लोगों की मौत : कजाकिस्तान में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 61755 है जबकि इस महामारी से 375 मरीजों की मौत हुई है। कजाकिस्तान में 35 हजार 911 मरीज कोरोना को हराकर स्वस्थ हुए हैं। 
 
ऑस्ट्रेलिया में संक्रमितों की संख्या 10,487 : ऑस्ट्रेलिया में कोरोना के मामले बढ़कर 10,487 हो गए हैं और विक्टोरिया प्रांत में लगातार 10वें दिन संक्रमण के नए मामले तीन अंकों में सामने आए हैं। विक्टोरिया के प्रीमियर डेनियल एंड्रियूज ने बताया कि प्रांत में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 238 नए मामले सामने आए हैं।
इससे पहले शुक्रवार को विक्टोरिया में संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 288 और रविवार को 273 मामले सामने आए थे। विक्टोरिया में संक्रमण के अब तक 4,400 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 2,488 लोग ठीक हो चुके हैं। इस संक्रमण से राज्य में अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है और देशभर में इसके कारण 111 लोग मारे जा चुके हैं। देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 10,487 हो गए हैं।
 
एंड्रियूज ने बताया कि यदि स्वास्थ्य प्राधिकारियों को आवश्यक लगा, तो राज्य में और कड़े प्रतिबंध लागू किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में इस समय 27 लोग आईसीयू में हैं। 
 
इस बीच, न्यू साउथ वेल्स (एनसीडब्ल्यू) के स्वास्थ्य मंत्री ब्रैड हजार्ड ने बताया कि एनसीडब्ल्यू में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 13 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3,517 हो गई है और 49 लोगों की मौत हो चुकी है।
फ्रांस में 30 हजार से ज्यादा मौतें : पेरिस से खबर है कि फ्रांस में कोरोनावायरस संक्रमण से अब तक 30 हजार 120 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख 73 हजार 304 है जबकि 78 हजार 820 मरीज कोरोना को हराकर स्वस्थ हुए हैं।
 
सिंगापुर में कोरोना संक्रमितों में ज्यादातर विदेशी श्रमिक :  सिंगापुर में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 249 नए मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 46,878 पहुंच गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि नए 249 मामलों में से 233 विदेशी श्रमिक हैं। 249 नए मामलों का पता चलने के साथ सिंगापुर में कोविड-19 मामले का आंकड़ा अब 46,878 पर पहुंच गया है।
 
सिंगापुर में मंगलवार को कोरोना वायरस के कारण 62 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिससे देश में मृतकों की संख्या 27 हो गई।मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस के 42,723 मरीज बीमारी से उबर चुके हैं।
नेपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या 17,177 : नेपाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 116 नए मामले सामने आने से देश में इसकी कुल संख्या बढ़कर 17,177 पहुंच गई। कोविड-19 से देश में अब तक 38 लोगों की मौत हुई है।
 
स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में इस रोग से पूरी तरह से उबरने के बाद 697 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई।देश में इस रोग से अब तक कुल 11,025 लोग उबर चुके हैं। संक्रमण मुक्त होने की दर 64.2 है। अभी कोविड-19 के 6,113 मरीज इलाजरत हैं।
 
बांग्लादेश में संक्रमण के 3,533 नए मामले : बांग्लादेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,533 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या देश में 1,93,590 हो गई।
 
'द डेली स्टार' की खबर के अनुसार नए मामले सामने आने के बाद अधिकारियों ने कहा कि देश में संक्रमण की दर 25.23 फीसदी है। कोरोना वायरस मामलों के संबंध में बांग्लादेश दुनिया के सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में 17वें स्थान पर है। देश में 33 लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,457 हो गई।
Photo Curtsey : Twitter
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस Live Updates : भारत में मरने वालों का आंकड़ा 25 हजार के नजदीक