मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 1647 new cases of coronavirus in Delhi
Written By
Last Updated : बुधवार, 15 जुलाई 2020 (22:35 IST)

दिल्ली में Coronavirus के 1647 नए मामले, स्वस्थ हुए 2463 मरीज

दिल्ली में Coronavirus के 1647 नए मामले, स्वस्थ हुए 2463 मरीज - 1647 new cases of coronavirus in Delhi
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus) को मात देने वालों की संख्या में निरंतर इजाफा हो रहा है और रविवार को लगातार आठवें दिन नए मामल़ों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक रही। स्वास्थ्य मंत्रालय के पिछले 24 घंटों के आंकड़ों के अनुसार नए मामले 1647 रहे जबकि 2463 ने वायरस को शिकस्त दी।

दिल्ली में कुल संक्रमितों का आंकड़ा हालांकि एक लाख 16 हजार 993 पर पहुंच गया जबकि इसमें से स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 2463 बढ़कर 95699 अर्थात 81.79 प्रतिशत पर पहुंच गई है।

नौ जुलाई को रिकॉर्ड 4027 मरीज ठीक हुए थे। पिछले 24 घंटों में 41 और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की कुल संख्या 3487 पर पहुंच गई। इस दौरान निषिद्ध जोनों की संख्या 659 रही।

सात जुलाई को नए मामले घटकर 1379 रहे थे। इससे पहले दिल्ली में 23 जून को 3947 एक दिन के सर्वाधिक मामले आए थे। महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद दिल्ली तीसरा राज्य है, जहां संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख से अधिक है। महाराष्ट्र में वायरस का आंकड़ा पौने तीन लाख से भी अधिक है।

दिल्ली में सक्रिय मामल़ों की संख्या भी आज घटकर 17807 रह गई। कोरोना जांच में पिछले कुछ दिनों में आई तेजी से कुल जांच का आंकड़ा 7,36,436 पर पहुंच गया। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 22528 जांच की गई। इसमें आरटीपीसीआर जांच 6564 और रैपिड एंटीजेन जांच 15964 थी।
दिल्ली में 10 लाख की जनसंख्या पर जांच का औसत 38759 है। दिल्ली सरकार के कुल कोरोना बेड की संख्या 15363 है जिसमें से 4021 पर मरीज हैं जबकि 11342 खाली हैं।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
गुना में दलित किसान दंपति पर पुलिस की बर्बरता में बड़ा एक्शन, CM शिवराज ने कलेक्टर, एसपी को हटाया