मेरठ में भाजपा विधायक समेत 44 लोग Coronavirus से संक्रमित
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के 44 नए मामले सामने आए। नए संक्रमितों में जिले के किठौर से भाजपा विधायक सत्यवीर त्यागी भी शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय ने इसकी जानकारी दी। त्यागी मेरठ के पहले ऐसे जनप्रतिनिधि हैं जिनमें कोरोनावायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजकुमार ने बताया कि आज 4879 नमूनों की रिपोर्ट आई है जिसमें से 44 में इस वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है।
उन्होंने बताया कि आज मिले अन्य संक्रमितों में 510 आर्मी बेस वर्कशॉप के दो जवान, तीन पुलिसकर्मी, एक प्राईवेट चिकित्सक शामिल हैं। इनके अलावा आज 16 महिलाएं संक्रमित मिली हैं। इनमें तीन महिलाएं अस्पताल कर्मी हैं।
उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना से अब तक 78 लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकारी ने बताया कि नए मामलों के सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 1637 हो गई है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को सफल उपचार के बाद अब तक 1107 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।(भाषा)