शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. corona virus actor karan tacker shifted mumbai to lonavla with his parents
Written By
Last Updated : बुधवार, 15 जुलाई 2020 (17:16 IST)

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देख करण टेकर ने छोड़ा मुंबई, परिवार साथ यहां हुए शिफ्ट

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देख करण टेकर ने छोड़ा मुंबई, परिवार साथ यहां हुए शिफ्ट - corona virus actor karan tacker shifted mumbai to lonavla with his parents
देश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। फिल्म और टीवी इंडस्ट्री पर भी कोरोना का असर दिखने लगा है, कई सेलेब्स इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। इसी बीच बढ़ते कोरोना के खतरे को देखते हुए टीवी सीरियल 'एक हजारों में मेरी बहना है' फेम करण टैकर अपने मुंबई के अंधेरी वाले घर से लोनावला शिफ्ट हो गए हैं।

 
करण अपने माता-पिता के साथ लोनावला चले गए हैं। करण ने कहा, 'हम एंबी वैली में रहते हैं। शहर से बाहर जाने के पीछे कारण ये था कि मुंबई में बहुत सारे मामले सामने आए हैं। मेरी इमारत में भी कुछ मामले थे और मेरे माता-पिता वृद्ध हो रहे हैं मैं लगातार उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहता हूं।'
 
उन्होंने कहा, सौभाग्य से हम में से किसी ने भी अभी तक इसका सामना नहीं किया है, लेकिन इन सभी को ध्यान में रखते हुए हमने सोचा कि यह एक अच्छा विचार होगा, अगर हम सुरक्षित रहने के लिए शहर से दूर चले जाते हैं।
 
बता दें कि करण टेकर की बिल्डिंग में 5 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं जिसके बाद करण ने शिफ्ट करने का फैसला लिया। करण ने कहा जब वो अपने काम पर वापस लौटेंगे तो वो लोनावला से ही अप एंड डाउन करेंगे। 
 
करण ने आगे कहा, शहर से बाहर जाने का नुकसान यह हुआ कि यहां चिकित्सा सुविधाओं में कमी है लेकिन मैं अपने माता पिता के साथ हूं और सौभाग्य से लोनावला और एंबी वैली में चिकित्सीय सुविधाएं हैं। मुंबई की तरह अच्छा नहीं है लेकिन हम सभी स्वस्थ हैं और सबसे खराब स्थिति में भी भगवान ना करें हम सभी मुंबई के अस्पताल में वापस जा सकते हैं।
 
करण टेकर हाल ही में वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स में अहम भूमिका निभाते हुए नजर आए थे। इस सीरीज को देखने के बाद हर किसी ने करण टैकर की खूब तारीफ की थी।
 
ये भी पढ़ें
सूरमा का बनेगा सीक्वल, दिखेगी संदीप सिंह की सियासी पारी