मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kasautii zindagii kay actress aamna sharif test negative for covid 19
Written By
Last Updated : बुधवार, 15 जुलाई 2020 (16:19 IST)

आमना शरीफ की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव, एक स्टॉफ मेंबर निकला पॉजिटिव

आमना शरीफ की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव, एक स्टॉफ मेंबर निकला पॉजिटिव - kasautii zindagii kay actress aamna sharif test negative for covid 19
कुछ दिनों पहले 'कसौटी जिंदगी के' लीड एक्टर पार्थ समथान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिसके बाद शो के शूट को तीन दिनों के लिए रोक दिया गया था'  और शूट पर आए सभी लोग की कोरोना टेस्ट करवाने को कहा गया था जिसके बाद करण पटेल, पूजा बनर्जी की रिपोर्ट नेगेटिव आई लेकिन शो में कोमोलिका का किरदार निभा रही आमना शरीफ को लेकर अफवाहें फैल गई की वो कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं।

 
अब आमना शरीफ ने इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट कर लोगों को बताया कि उनके और उनके परिवार की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वह बिलकुल स्वस्थ है। वहीं आमना के घर का एक स्टॉफ कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
 
 
आमना ने लिखा, आप सभी के प्यार और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया। मैं और मेरी फैमिली कोरोना निगेटिव पाए गए हैं। हालांकि हमारा एक स्टाफ मेंबर पॉजिटिव निकला है। हम अभी उसे आइसोलेट करने के प्रोसेस में हैं। हम पूरा ख्याल रख रहे हैं कि स्टाफ मेंबर सावधानी के साथ जरूरी ट्रीटमेंट ले।
 
आमना शरीफ ने बीएमसी का धन्यवाद करते हुए लिखा, वे इस प्रोसेस में काफी मददगार रहे और उन्होंने तुरंत सारी प्रक्रिया को पूरा किया। मैं सभी लोगों से अपील करती हूं कि वे मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। ये ही इस वक्त की जरूरत है।
 
वहीं शो में प्रेरणा की भूमिका निभा रही एरिका को भी सोशल मीडिया पर कोरोना पॉजिटिव बताया गया जिसके बाद एरिका ने लोगों से आग्रह किया की सोशल मीडिया पर गलत खबरें ना चलाए। जब मेरी रिपोर्ट आएगी तो मैं आप लोगों को बता दूंगी।
 
ये भी पढ़ें
कोरोना पर बनेगी फ़िल्म, डायलॉग आपको लोटपोट कर देंगे