गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Bigg Boss 14: Adhyayan Suman, Nia Sharma, Vivian DSena to participate in Salman Khan’s show?
Written By
Last Updated : बुधवार, 15 जुलाई 2020 (16:35 IST)

Bigg Boss 14: सितंबर में शुरू होगी सलमान खान के शो की शूटिंग, नागिन फेम निया शर्मा समेत ये सितारे आएंगे नजर!

Bigg Boss 14
सलमान खान के पॉपुलर शो ‘बिग बॉस’ का 13वां सीजन काफी पॉपुलर रहा। पहले जैसी ही कामयाबी को दोहराने के लिए निर्माता कई लोकप्रिय चेहरों को शो के 14वें सीजन में लाने की तैयारी कर रहे हैं। शो की शूटिंग सितंबर में शुरू होने की उम्मीद है और 3 पॉपुलर एक्टर्स के शो का हिस्सा बनने की खबरें सामने आ रही हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान से बिग बॉस-14 के लिए बातचीत जारी है। साथ ही शो 2 महीने बाद शुरू हो जाएगा। संभावित प्रतिभागियों से बातचीत की जा रही है। इन नामों में फिलहाल पॉपुलर टीवी शो ‘नागिन-4’ की एक्ट्रेस निया शर्मा, टीवी एक्टर विवियन डसेना और शेखर सुमन के बेटे व एक्टर अध्ययन सुमन का नाम शामिल है।



निया शर्मा सोशल मीडिया पर अपने हॉट फोटोज के कारण चर्चा में रहती हैं। एक्ट्रेस को दो बार एशिया की सबसे सेक्सी वुमेन के टॉप 50 में जगह मिल चुकी है। वे रोहित शेट्टी के रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी-8’ में भाग ले चुकी हैं।



विवियन डीसेना छोटे पर्दे का एक लोकप्रिय चेहरा हैं। वे ‘शक्ति-अस्तित्व के एहसास की’, ‘प्यार की ये एक कहानी’ और ‘मधुबाला-एक इश्क एक जूनून’ सहित कई शो में नजर आ चुके हैं। वे रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 8’ और ‘खतरों के खिलाड़ी 7’ में भी भाग ले चुके हैं।



‘राज- द मिस्ट्री कंटीन्यू’ सहित कुछ बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुके अधययन सुमन इन दिनों तब सुर्खियों में आ गए, जब उनके ‍पिता शेखर सुमन ने हाल ही में खुलासा किया कि कंगना से अलग होने के बाद अध्ययन सुमन डिप्रेशन में चले गए थे और उनको बार-बार आत्महत्या के विचार आते थे।
ये भी पढ़ें
करण जौहर ने बनाया प्राइवेट इंस्टाग्राम अकाउंट! ये सेलेब्स कर रहे फॉलो