मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. IMA said 99 doctors died of Coronavirus
Written By
Last Modified: गुरुवार, 16 जुलाई 2020 (00:16 IST)

Coronavirus से 99 डॉक्टरों की हुई मौत : आईएमए

Coronavirus से 99 डॉक्टरों की हुई मौत : आईएमए - IMA said 99 doctors died of Coronavirus
नई दिल्ली। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 से देश में 99 डॉक्टरों की मौत हुई है। आईएमए ने डॉक्टरों और चिकित्सा प्रशासकों से एहतियात बरतने के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

आईएमए के राष्ट्रीय कोविड रजिस्ट्री डाटा के मुताबिक कोविड-19 से कुल 1302 डॉक्टर संक्रमित हुए हैं। इसमें 99 डॉक्टरों की मौत हो गई। मृतकों में 73 डॉक्टरों की उम्र 50 साल से अधिक थी, 19 की उम्र 35-40 के बीच थी और सात डॉक्टर 35 साल से कम उम्र के थे।

आईएमए ने एक बयान में कहा, आईएमए ने डॉक्टरों और चिकित्सा प्रशासकों से एहतियात बरतने के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। आईएमए ने नेतृत्व की भूमिका निभा रहे डॉक्टरों से तमाम बेहतरीन वैज्ञानिक तौर-तरीका अपनाने की हिमायत की है।

आईएमए ने कहा है, आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि कोविड-19 से वरिष्ठ और युवा डॉक्टर समान रूप से संक्रमित हो रहे हैं। वरिष्ठों के बीच मृत्यु दर ज्यादा है। इससे सबक लेने की जरूरत है। अस्पताल के भीतर नियम और अनुशासन का पालन होना चाहिए।

आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजन शर्मा ने कहा कि महामारी से निपटने के लिए देश में चिकित्साकर्मी महती भूमिका निभा रहे हैं लेकिन कोविड-19 से डॉक्टरों की मौत गहरी चिंता की बात है।
उन्होंने कहा, आईएमए सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिक तौर-तरीका अपनाने की पुरजोर वकालत करता है। डॉक्टरों को हालात पर नजर रखने और खुद की, अपने परिवार, सहयोगियों और कर्मचारियों का ध्यान रखने की जरूरत है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
सचिन पायलट और भाजपा के बीच कोई बातचीत नहीं हुई : गजेंद्र सिंह शेखावत