बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. ओडिशा में Covid 19 के 165 नए मामले आए सामने, कुल संक्रमितों की संख्या 4,677 हुई
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 19 जून 2020 (15:47 IST)

ओडिशा में Covid 19 के 165 नए मामले आए सामने, कुल संक्रमितों की संख्या 4,677 हुई

Coronavirus | ओडिशा में Covid 19 के 165 नए मामले आए सामने, कुल संक्रमितों की संख्या 4,677 हुई
भुवनेश्वर। ओडिशा में आपदा प्रतिक्रिया बल से जुड़े 11 कर्मियों समेत 165 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 4,677 हो गई।
 
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 140 मामले क्वारंटाइन केंद्रों से जुड़े हुए हैं, जहां दूसरे देश के दूसरे हिस्से से आने वाले लोगों को रखा जा रहा है, वहीं 25 लोगों में संक्रमण की जानकारी संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाए जाने के दौरान मिली।
 
अधिकारी ने बताया कि नए मरीजों में पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल में चक्रवात अम्फान के बाद पुनर्निर्माण के कार्य से जुड़े आपदा प्रतिक्रिया टीम के 11 कर्मी भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ), ओडिशा आपदा त्वरित प्रतिक्रिया बल (ओडीआरएएफ) और ओडिशा अग्नि सेवा समेत कुल 206 आपदा प्रतिक्रिया कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।
 
दमकल सेवा और एनडीआरएफ के अधिकारियों ने बताया कि दमकल के 11 कर्मी और एनडीआरएफ के 13 कर्मी स्वस्थ हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 4,677 मामलों में से 1,519 लोगों का इलाज चल रहा है और 3,144 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, वहीं 11 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है जबकि 3 मरीजों की मौत अन्य बीमारियों की वजह से हुई।
 
उन्होंने बताया कि नए मामले 17 जिलों से आए हैं जिनमें से सबसे ज्यादा 41 मामले गंजाम जिले से हैं। यह ओडिशा का सबसे ज्यादा प्रभावित जिला है और यहां अब तक 796 मामले सामने आए हैं और 6 लोगों की मौत हुई है। गंजाम जिला प्रशासन ने बताया कि संक्रमण के 41 नए मामलों में से 12 संक्रमित कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अग्रिम मोर्चे पर तैनात लोग हैं। गंजाम के अलावा गजपति, बालासोर और कटक में क्रमश: 28,21 और 20 मामले सामने आए हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत-चीन सीमा विवाद पर सर्वदलीय बैठक