• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. ओडिशा में Covid 19 संक्रमण के 136 नए मामले, NDRF के 54 कर्मी संक्रमित
Written By
Last Updated : गुरुवार, 11 जून 2020 (15:22 IST)

महंगी पड़ी चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों में ड्यूटी, 54 राहतकर्मी कोरोनावायरस से संक्रमित

Corona virus | ओडिशा में Covid 19 संक्रमण के 136 नए मामले, NDRF के 54 कर्मी संक्रमित
भुवनेश्वर। ओडिशा में भी कोरोनावायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को कोविड-19 संक्रमण के लगभग 136 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 3,386 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि इनमें एनडीआरएफ, ओडीआरएएफ तथा अग्निश्मन सेवा के 54 कर्मी शामिल हैं। वे सभी अम्फान चक्रवात के बाद हाल ही में ड्यूटी करके पश्चिम बंगाल से लौटे हैं। अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 और विभिन्न बीमारियों से जूझ रहे 1 व्यक्ति की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में जान गंवाने वाले ऐसे रोगियों की संख्या बढ़कर 3 हो गई है।
विभाग के एक बुलेटिन में कहा गया है कि अफसोस के साथ सूचित किया जाता है कि भुवनेश्वर निवासी कोविड-19 रोगी 38 वर्षीय महिला की मौत हो गई। वह लंबे समय से सोरायसिस का इलाज करा रही थी। उसे प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की दवाएं दी जा रही थीं। सेप्टिक शॉक और कई अंगों के काम बंद कर देने से उसकी मौत हो गई।
 
अधिकारी ने बताया कि 136 नए मामले 14 जिलों से सामने आए हैं। इनमें दूसरे राज्यों से लौटकर पृथक केंद्रों में ठहरे 134 लोग शामिल हैं। 2 लोग मोहल्लों में संक्रमित पाए गए हैं। (भाषा)