मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. ओडिशा में कोविड 19 के 1602 नए मामले आए सामने, कुल संख्या 33479
Written By
Last Modified: शनिवार, 1 अगस्त 2020 (13:58 IST)

ओडिशा में कोविड 19 के 1602 नए मामले आए सामने, कुल संख्या 33479

Coronavirus | ओडिशा में कोविड 19 के 1602 नए मामले आए सामने, कुल संख्या 33479
भुवनेश्वर। ओडिशा में 1 दिन में कोरोनावायरस संक्रमण के 1,602 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या यहां बढ़कर 33,479 हो गई है। कोविड-19 से 10 और लोगों की मौत के बाद इस महामारी से प्रदेश में मरने वालों की संख्या 187 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी देते कहा कि गंजाम, खुर्दा, गजपति और सुंदरगढ़ जिलों में कोविड 19 से मरीजों की मौत हुई। अधिकारी ने कहा कि ओडिशा में महामारी से सर्वाधिक प्रभावित गंजाम जिले में अब तक 99 और खुर्दा जिले में 25 मरीजों की मौत हो चुकी है।
 
उन्होंने कहा कि नए मामलों में से क्वारंटाइन केंद्रों से 993 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। गंजाम में 308, खुर्दा में 285, रायगढ़ा में 164 और गजपति में 108 नए मामले सामने आए। विभाग के अनुसार ओडिशा में 12,736 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 20,518 मरीज ठीक हो चुके हैं। (भाषा)