बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. देश में Covid 19 के 16,577 नए मामले, 120 और लोगों की मौत
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2021 (10:55 IST)

देश में Covid 19 के 16,577 नए मामले, 120 और लोगों की मौत

Coronavirus | देश में Covid 19 के 16,577 नए मामले, 120 और लोगों की मौत
नई दिल्ली। भारत में 1 दिन में कोविड-19 के 16,577 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,10,63,491 हो गए जिनमें से 1,07,50,680 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह 8 बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 120 और लोगों की संक्रमण से मौत हो गई जिससे मृतक संख्या बढ़कर 1,56,825 हो गई है।
 
देश में उपचाराधीन लोगों की संख्या भी बढ़कर 1,55,986 हो गई, जो कुल मामलों का 1.41 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसारकुल 1,07,50,680 लोगों के संक्रमणमुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 97.17 प्रतिशत हो गई,वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.42 प्रतिशत है।
 
देश में पिछले साल 7 अगस्त में संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को 1 करोड़ के पार चले गए थे।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 25 फरवरी तक 21,46,61,465 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की जा चुकी है। इनमें से 8,31,807 नमूनों की जांच गुरुवार को की गई थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
जानिए कौन है दुनिया में सबसे बुद्धिमान पक्षी, मछली और पशु