शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. More than 8000 Corona cases in Maharashtra for the second consecutive day
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2021 (00:44 IST)

महाराष्ट्र में लगातार दूसरे दिन 8000 से ज्यादा Corona केस

महाराष्ट्र में लगातार दूसरे दिन 8000 से ज्यादा Corona केस - More than 8000 Corona cases in Maharashtra for the second consecutive day
मुंबई। महाराष्ट्र में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन कोरोनावायरस (Coronavirus) के 8000 से अधिक नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 21 लाख 29 हजार 821 तक पहुंच गए। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।

राज्य में गुरुवार को 8702 नए मामले सामने आए, जबकि बुधवार को 8807 नए मामले सामने आए थे। दिन में संक्रमण से 56 और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 51 हजार 993 हो गई।

राज्य में दिनभर में ठीक होने के बाद कुल 3744 रोगियों को छुट्टी दी गई, जिससे अभी तक ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 20 लाख 12 हजार 367 हो गई। अधिकारी ने कहा कि महाराष्ट्र में अब उपचाराधीन रोगियों की संख्या 64 हजार 260 है।
ये भी पढ़ें
खुशखबर, मोबाइल ऐप पर UTS के जरिए गैर आरक्षित टिकट बुकिंग बहाल करेगा रेलवे