सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. इंदौर जिले में Corona से 2 की मौत, 133 नए मामले, भोपाल में मास्क नहीं लगाने पर 29 हजार का जुर्माना
Written By
Last Updated : गुरुवार, 25 फ़रवरी 2021 (11:10 IST)

इंदौर में Corona के 133 नए मामले, भोपाल में मास्क नहीं लगाने पर 29 हजार का जुर्माना

Coronavirus | इंदौर जिले में Corona से 2 की मौत, 133 नए मामले, भोपाल में मास्क नहीं लगाने पर 29 हजार का जुर्माना
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में कोरोना से 2 रोगियों की उपचार के दौरान मृत्य हुई है जबकि कोरोना के 133 नए मामले सामने आए हैं। आधिकारिक जानकारी अनुसार बुधवार को 1,139 संदेहियों के सैम्पल जांचे गए हैं जिसमें 133 संक्रमित नए सामने आए हैं। इस प्रकार यहां अब तक जांचे गए 8,26,974 सैम्पलों में कुल 59,234 संक्रमित सामने आ चुके हैं।
ALSO READ: मध्यप्रदेश में नहीं लगाया जाएगा लॉकडाउन, भोपाल, इंदौर में विशेष सावधानी बरतने के निर्देश
इनमें से 57,498 संक्रमित उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 933 की इलाज के दौरान मृत्यु दर्ज की गई है। जिले में कल ही 68 रोगियों को उपचार के बाद स्वस्थ करार दिया गया है। जिले में कोरोना के एक्टिव केस संख्या 803 है।
 
भोपाल में मास्क नहीं लगाने पर 29 हजार का जुर्माना वसूला : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अमले ने मास्क नहीं लगाने पर 290 लोगों के खिलाफ प्रकरण बनाकर उनसे 29 हजार रुपए की राशि स्पॉट फाइन के रूप में वसूल की है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने बुधवार को अपने-अपने जोन क्षेत्र तहत कार्रवाई करते हुए मास्क नहीं पहनने वालों के 290 प्रकरणों में 29 हजार रुपए की राशि स्पॉट फाइन के रूप में वसूल की है। इस दौरान लोगों को मास्क अनिवार्य रूप से लगाने की समझाइश भी दी गई। (वार्ता)