मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Active cases of infection increased in 20 states and union territories of the country
Written By
Last Updated : गुरुवार, 25 फ़रवरी 2021 (12:47 IST)

Covid 19: देश के 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में बढ़े Corona के सक्रिय मामले

Covid 19: देश के 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में बढ़े Corona के सक्रिय मामले - Active cases of infection increased in 20 states and union territories of the country
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली, महाराष्ट्र, पंजाब, मध्यप्रदेश और तेलंगाना सहित देश के 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के सक्रिय मामले बढ़े हैं। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 5,955 मामले बढ़े हैं, वहीं पंजाब में 303, नई दिल्ली में 128, मध्यप्रदेश में 119 और तेलंगाना में 107 मामले बढ़े हैं। इसी तरह आंध्रप्रदेश, असम, चंडीगढ़, दादरा-नगर हवेली, दमन-दीव, गोवा, हरियाणा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, लद्दाख, लक्षद्वीप, मणिपुर, पुड्डुचेरी और राजस्थान में भी सक्रिय मामलों में वृद्धि हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में गत 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 13,742 नए मामले सामने आए और संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1 करोड़ 10 लाख 46 हजार से अधिक हो गया है। इस दौरान 11,799 मरीज स्वस्थ हुए जिसे मिलाकर कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 1 करोड़ 7 लाख 38 हजार 705 हो गई है।
 
सक्रिय मामले 4,801 बढ़ गए जिससे इनकी संख्या अब 1 लाख 51 हजार 708 रह गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 138 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1 लाख 56 हजार 705 हो गया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
Fact Check: 1 मार्च रात 12.00 बजे से 15 दिन के लिए पूरे महाराष्ट्र में लगेगा लॉकडाउन? जानिए पूरा सच