• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. ब्राजील में Corona से मरने वालों की संख्या ढाई लाख के पार
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2021 (08:23 IST)

ब्राजील में Corona से मरने वालों की संख्या ढाई लाख के पार

Coronavirus
ब्राजीलिया। ब्राजील में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस (कोविड-19) महामारी से 1,541 मरीजों की मौत होने से इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,51,498 हो गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार देर रात को बताया कि इसी अवधि के भीतर देश में 65,998 नए मामले सामने आने पुष्ट मामलों की संख्या बढ़कर 1,03,90,461 हो गई।
वैश्विक महामारी कोरोना से मरने वालों में ब्राजील, अमेरिका के बाद दूसरे तथा भारत तीसरे स्थान पर है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार विश्व में अब तक 11.28 करोड़ से अधिक लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं जबकि 25 लाख से अधिक लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
व्यापारियों और ट्रांसपोर्टर्स ने आज बुलाया भारत बंद, इन सेवाओं पर नहीं पड़ेगा असर