गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2023
  2. विधानसभा चुनाव 2023
  3. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023
  4. Why ramansingh wants to change date of election in Chhatisgarh
Written By
Last Modified: बुधवार, 18 अक्टूबर 2023 (12:29 IST)

भाजपा नेता रमन सिंह क्यों बढ़वाना चाहते हैं मतदान की तारीख?

raman singh
Chhatisgarh election news : भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने बुधवार को भारत निर्वाचन आयोग से छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान की तारीख को आगे बढ़ाने का आग्रह किया। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को है।
 
सिंह ने कहा है कि छठ पूजा त्योहार को देखते हुए 17 नवंबर को होने वाले मतदान की तारीख को आग बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि त्योहार के कारण बड़ी संख्या में मतदाता मतदान में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।
 
सिंह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा है, 'छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण (17 नवंबर) के निकट छठ पूजा का पर्व आने से बड़ी संख्या में मतदाता इस निर्वाचन प्रक्रिया का हिस्सा नहीं बन पायेंगे।'
 
उन्होंने लिखा कि मैं भारत निर्वाचन आयोग से आग्रह करता हूं कि दूसरे चरण के मतदान को आगे बढ़ाने की कृपा करें, जिससे अधिक से अधिक संख्या में मतदाता इस चुनाव से जुड़कर अपने मताधिकार का उपयोग कर पाएं।
 
राज्य के रायपुर, बिलासपुर, भिलाई, जगदलपुर, कोरबा और अन्य शहरों में रहने वाले बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोग बड़ी संख्या में प्रति वर्ष छठ पर्व भव्य तरीके से मनाते हैं।
 
भाजपा ने विधायक रमन सिंह को उनकी पारंपरिक सीट राजनांदगांव से चुनाव मैदान में उतारा है। राजनांदगांव समेत  20 सीटों पर पहले चरण में 7 नवबंर को मतदान होगा। दूसरे चरण में 70 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होगा।
Edited by : Nrapendra Gutpa
ये भी पढ़ें
क्या शिवराज सिंह चौहान का मास्टर स्ट्रोक भाजपा को सत्ता में करा पाएगा वापसी?