बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. कार रिव्यू
  4. Volkswagen Tiguan Exclusive Edition launched in India : All details here
Written By
Last Modified: मंगलवार, 6 दिसंबर 2022 (19:09 IST)

Volkswagen ने लॉन्च किया Tiguan का Exclusive Edition, कीमत 33.49 लाख

Volkswagen ने लॉन्च किया Tiguan का Exclusive Edition, कीमत 33.49 लाख - Volkswagen Tiguan Exclusive Edition launched in India : All details here
Volkswagen ने Tiguan का Exclusive Edition लॉन्च करने की घोषणा की। SUV की कीमत 33.49 लाख (ex-showroom) है। फीचर्स की बात करें Tiguan के Exclusive Edition को टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड डीएसजी और ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ पेश किया गया है।
 
स्पेशल एडिशन में 18 इंच के सेब्रिंग स्टर्लिंग सिल्वर अलॉय व्हील्स, स्पेशल एक्सटीरियर बैज, लोड सिल प्रोटेक्टर्स, एल्युमीनियम पेडल्स और डायनामिक हबकैप्स रहेंगे।
 
SUV में gesture कंट्रोल के साथ  8 इंच टचस्क्रीन infotainment सिस्टम दिया गया है। विएना लेदर सीट, सॉफ्ट टच डेशबोर्ड, 3 जोन ऑटोमैयिक क्लाइमेट कंट्रोल, panoramic sunroof कार में दिया गया है।
 
Tiguan Exclusive Edition में स्टैंडर्ड मॉडल की तरह 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है। Tiguan Exclusive Edition को दो रंगों Pure व्हाइट और Oryx व्हाइट में पेश किया गया है।
ये भी पढ़ें
Cyber Attack : AIIMS के बाद अब हैकर्स के निशाने पर आई ICMR की वेबसाइट, 1 दिन में 6000 बार अटैक