Audi Q5 का Special Edition नए डिवाइस और फीचर्स के साथ लॉन्च, 60 लाख की शुरुआती कीमत
Audi Q5 Special Edition launched : लक्जरी कार बनाने वाली कंपनी ऑडी (Audi) इंडिया ने भारतीय बाजार में ऑडी क्यू 5 का विशेष संस्करण Audi Q5 Special Edition लॉन्च करने की घोषणा की। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 60.50 लाख रुपए है।
ऑडी क्यू5 (Audi Q5) के स्पेशल एडिशन को कई नए उपकरणों और फीचरों से लैस किया गया है। इसमें कार के मिरर के साथ नए ब्लैक स्टाइल का पैकेज ऑफर किया जा रहा है।
ऑडी के लोगो और रूफ की रेलिंग काले रंग में हैं। इसमें 5 स्पोक वी स्टाइल ग्रेफाइट ग्रे डायमंड कट अलॉय व्हील्स हैं। इसके अलावा ऑडी क्यू5 (Audi Q5) के विशेष संस्करण के लिए ऑडी की असली एक्ससेरीज की किट भी दी जा रही है। ऑडी क्यू5 स्पेशल एडिशन दो विशेष रंगों, डिस्ट्रिक्ट ग्रीन और आइबिस वाइट में मिलेगी।
ऑडी क्यू5 प्रीमियम प्लस की एक्स शोरूम कीमत 60,50,000 रुपए, ऑडी क्यू5 टेक्नोलॉजी की एक्स शोरूम कीमत 66,21,000 रुपए और ऑडी क्यू5 स्पेशल एडिशन की एक्स शोरूम कीमत 67,05,000 रुपये है।
ऑडी इंडिया के प्रमुख बलवीर सिंह ढिल्लन ने कहा कि ऑडी क्यू5 सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है और हम अपने ग्राहकों के लिए इसका विशेष संस्करण लॉन्च कर बेहद उत्साहित हैं।
ऑडी क्यू5 स्पेशल एडिशन सीमित यूनिट्स में उपलब्ध होगी और इस समय स्टाइल में कई तरह के फीचर्स के साथ यह उपभोक्ताओं को दो रंगों में पेश की जा रही है। क्वॉट्रो ऑल व्हील ड्राइव और तरह-तरह के फीचर्स से लैस पैकेज के साथ, ऑडी क्यू5 अपने सेग्मेंट में सबसे अलग नजर आना जारी रखेगी।