गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. कार रिव्यू
  4. Maruti Suzuki discontinues, halts production of Alto 800 : Report
Written By
Last Modified: सोमवार, 3 अप्रैल 2023 (17:10 IST)

Maruti ने बंद किया अपनी इस सबसे सस्ती कार का प्रोडक्शन, 23 सालों तक किया था एकतरफा राज

Maruti ने बंद किया अपनी इस सबसे सस्ती कार का प्रोडक्शन, 23 सालों तक किया था एकतरफा राज - Maruti Suzuki discontinues, halts production of Alto 800 : Report
Maruti Suzuki ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली और लोकप्रिय कार Alto 800 के प्रोडक्शन को बंद कर दिया है। इसे भारत में एक फैमिली कार माना जाता है। अब एंट्री लेवल हैचबैक कार Alto को अब आप खरीद नहीं पाएंगे। Maruti Alto 800 ने 23 सालों तक भारतीय कार बाजार पर अपनी पकड़ बरकरार रखी थी।

इंडो जापानी कंपनी ने ऐलान किया है कि मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 का प्रोडक्शन बंद कर दिया गया है और स्टॉक में जितनी भी गाड़ियां बची हैं, उनकी बिक्री के बाद इस मॉडल को discontinue कर दिया जाएगा। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 3 3.54 लाख रुपए से शुरू होती है।

अब कंपनी भारत में छोटी एंट्री लेवल कार के रूप में Alto K10 की बिक्री ही जारी रखेगी। Maruti Alto 800 ने लाखों लोगों के सस्ती कार के सपने को पूरा किया था। अब मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 की बिक्री जारी रहेगी जोकि कुछ समय पहले ही लॉन्च। इस कार की एक्स-शो रूम कीमत 3.99 लाख से शुरू होती है। Alto K10में कंपनी ने कई एडवांस फीचर्स को जोड़ा है। 
क्यों बंद करना पड़ा प्रोडक्शन : 1 अप्रैल से प्रभावी होने वाले BS6 चरण 2 मानदंडों का पालन करने के लिए ऑल्टो 800 को अपग्रेड करने में इसकी लागत में बढ़ोतरी होती और इसकी कीमतों को बढ़ाना पड़ता। पिछले कुछ महीने से इस कार की बिक्री में भी लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। 

यह कार 800cc इंजन के साथ आती है और इसकी दमदार परफार्मेंस रही है। कार में स्पेस अच्छा था और यह सिटी और हाइवे पर भी बेहतर प्रदर्शन करती है। Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
Twitter ब्लू टिक के लिए पैमेंट नहीं करेगा व्हाइट हाउस, कई बड़ी संस्थाओं ने भी किया इंकार