गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. कार न्यूज़
  4. introduces new Brezza S-CNG variant starting at Rs 9.14 lakh
Written By
Last Updated : शनिवार, 18 मार्च 2023 (18:55 IST)

25Km से ज्यादा माइलेज देगी Maruti Suzuki की इस SUV का नया अवतार, सस्ती कीमत के साथ फीचर्स भी मिलेंगे धमाकेदार

25Km से ज्यादा माइलेज देगी Maruti Suzuki की इस SUV का नया अवतार, सस्ती कीमत के साथ फीचर्स भी मिलेंगे धमाकेदार - introduces new Brezza S-CNG variant starting at Rs 9.14 lakh
Maruti Brezza S-CNG : Maruti Suzuki ने हाल ही में अपनी लोकप्रिय SUV Brezza का S-CNG वैरिएंट लॉन्च किया। 9.14 लाख की कीमत में आने वाली कार में फैक्टरी फिटेड CNG किट आएगी। कंपनी के मुताबिक ब्रेजा सीएनजी की माइलेज 25.51 Km/Kg मिलेगी।  ब्रेजा सीएनजी लुक और फीचर्स के मामले में भी काफी शानदार है। कंपनी ने कार की बुकिंग भी शुरू कर दी है।  

Price Range:
LXi S-CNG MT Rs 9.14 lakh
VXi S-CNG MT Rs 10.49 lakh
ZXi S-CNG MT Rs 11.89 lakh

मारुति सुजुकी ब्रेजा सीएनजी में K15C स्मार्ट हाइब्रिड 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ ही S-CNG टेक्नोलॉजी लगी है, जो कि 87.8 PS तक की मैक्सिमम पावर और 121.5 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। ब्रेजा सीएनजी की माइलेज 25.51 km/kg की है। 
Maruti Suzuki Brezza S-CNG LXi, VXi, ZXi, and ZXi dual-tone वैरिएंट में ग्राहकों को मिलेगी।  Maruti Brezza S-CNG का भारतीय बाजार में मुकाबला टाटा नेक्सॉन और हुंडई वेन्यू जैसी पॉपुलर एसयूवी से होगा।