• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. कार न्यूज़
  4. Indias first solar powered EV Vayve Eva launched at Rs 3.25 lakh
Last Updated : बुधवार, 22 जनवरी 2025 (20:39 IST)

250km की रेंज, MG Comet को टक्कर देने आई सस्ती सोलर कार

भारत की पहली सोलर कार वेव ईवा भी लॉन्च हुई। यह सौर ऊर्जा से चलने वाली पहली इलेक्ट्रिक कार है। कार के रूफ पर सोलर पैनल दिया गया है। वेव ईवा एक छोटी कार है, जो क्वाड्रिसाइकिल की तरह है।

250km की रेंज, MG Comet  को टक्कर देने आई सस्ती सोलर कार - Indias first solar powered EV Vayve Eva launched at Rs 3.25 lakh
Indias first solar powered EV Vayve Eva : भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में एक से बढ़कर एक कारें लॉन्च हो रही हैं। इसमें भारत की पहली सोलर कार वेव ईवा भी लॉन्च हुई। यह सौर ऊर्जा से चलने वाली पहली इलेक्ट्रिक कार है। कार के रूफ पर सोलर पैनल दिया गया है। वेव ईवा एक छोटी कार है, जो क्वाड्रिसाइकिल की तरह है। वेव ईवा में फ्लेक्सिबल सोलर पैनल दिया गया है, जिसके जरिए कार हर दिन 10 किलोमीटर चल सकती है। कार 5 सेकंड में 0-40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है।
250 की रेंज : कंपनी के मुताबिक ये कीमतें 25000 ग्राहकों के लिए होगी। 2026 में इसकी डिलीवरी होगी। इसमें तीन सवारी दो व्यक्ति और 1 बच्चा बैठ सकता है। इससे इसमें 10 किलोमीटर की एक्स्ट्रा रेंज मिलेगी। कार को लेकर कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर 250 किलोमीटर चलेगी। होम चार्जर से कार की बैटरी को 5 घंटे में और DC फास्ट चार्जर से 20 मिनट में चार्ज हो जाएगी। 
कितनी है कीमत : कार MG की कॉमेट को टक्कर देगी। इसे पहली बार ऑटो एक्सपो 2023 में इसके कॉन्सेप्ट मॉडल को डिस्प्ले किया गया था। इसे तीन वैरिएंट नोवा, स्टेला और वेगा में पेश किया गया।
कीमत की बात करें तो बेस वैरिएंट नोवा की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 3.25 लाख है। इसमें बैटरी सब्सक्रिप्शन प्लान के रूप में है। ग्राहक बैटरी सब्सक्रिप्शन के बिना ईवी को 3.99 लाख रुपए के शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस पर खरीद सकेंगे। Edited by : Sudhir Sharma