शुक्रवार, 17 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. कार न्यूज़
  4. Electric Maybach SUV 680 Night Series launched at Rs 2.63 crore
Last Updated :नई दिल्ली , शुक्रवार, 17 जनवरी 2025 (21:38 IST)

2.63 करोड़ की मेबैक एसयूवी 680 नाइट सीरीज, ऑटो एक्सपो में मचा रही धमाल

2.63 करोड़ की मेबैक एसयूवी 680 नाइट सीरीज, ऑटो एक्सपो में मचा रही धमाल - Electric Maybach SUV 680 Night Series launched at Rs 2.63 crore
लक्जरी वाहन विनिर्माता मर्सिडीज-बेंज ने शुक्रवार को 2.63 करोड़ रुपए की शुरुआती कीमत पर अपने इलेक्ट्रिक लक्जरी मॉडल 'ईक्यूएस मेबैक एसयूवी 680 नाइट सीरीज' को पेश किया। मर्सिडीज बेंड ने नई कॉन्सेप्ट सीएलए क्लास को भी प्रदर्शित किया जो कंपनी के एकदम नए इलेक्ट्रिक खंड की प्रमुख कार है। इसे कंपनी एकदम नए सिरे से विकसित कर रही है।
मर्सिडीज-बेंज ने ईक्यू तकनीक के साथ 'जी 580' मॉडल को भी प्रदर्शित किया जो कंपनी के ऑफ-रोड दिग्गज जी-क्लास का पहला पूर्ण इलेक्ट्रिक संस्करण है। जर्मन लक्जरी कार कंपनी ने यहां आयोजित 'भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025' के पहले दिन इन उत्पादों को पेश किया।
 
इसके अलावा इसने 'मर्सिडीज-मेबैक जीएलएस 600 नाइट सीरीज' का एक नया संस्करण भी पेश किया जिसकी कीमत 3.71 करोड़ रुपए से शुरू होती है। कंपनी ने उम्मीद जताई कि वह मेबैक एसयूवी 680 'नाइट सीरीज' की पेशकश के साथ भारतीय ग्राहकों के लिए अपने इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) पेशकश को मजबूत करने में सफल रहेगी।
 
यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 'ऑल फोर व्हील ड्राइव' क्षमता से लैस है। यह महज 4.4 सेकंड में ही शून्य से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी अधिकतम रफ्तार 210 किलोमीटर प्रति घंटे है।
 
इस अवसर पर मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी संतोष अय्यर ने कहा कि मेबैक ईक्यूएस एसयूवी 'नाइट सीरीज' कंपनी को अत्यधिक प्रगतिशील, पूरी तरह से इलेक्ट्रिक भविष्य में बदलने का एक जरिया है।
उन्होंने कहा, "हर मेबैक की तरह यह मॉडल भी हर लिहाज से परिष्कृत विलासिता का प्रतीक है। इस मॉडल के साथ हम भारत में अपने ग्राहकों के लिए एक बेहद विशिष्ट और हस्त-निर्मित बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन पेश कर रहे हैं।" कॉन्सेप्ट सीएलए क्लास के बारे में अय्यर ने कहा कि यह आराम, सुरक्षा एवं अत्याधुनिक तकनीक के साथ सुविधा-संपन्न कार चाहने वाले नई पीढ़ी के ग्राहकों के लिए डिजाइन की गई है।
ये भी पढ़ें
Auto Expo 2025 में Tata Motors ने Sierra, Harrier EV सहित पेश की 32 नई गाड़ियां