प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 जनवरी को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो के दूसरे एडिशन का उद्घाटन करेंगे। इसमें ऑटोमोबाइल, कंपोनेंट उत्पादों और टेक्नोलॉजी में 100 से अधिक नए लॉन्च होने की उम्मीद है। यह एक्सपो 17-22 जनवरी तक चलेगा। भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025, ऑटोमोबाइल निर्माताओं से लेकर कंपोनेंट, इलेक्ट्रॉनिक्स पार्ट्स, टायर और ऊर्जा भंडारण निर्माताओं, और ऑटोमोटिव सॉफ्टवेयर फर्मों और मटेरियल रीसाइकिलर्स तक मोबिलिटी इकोसिस्टम की पूरी मूल्य श्रृंखला को एक ही छत के नीचे लाएगा।
कौन कर रहा है आयोजित : वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा समर्थित वैश्विक एक्सपो का आयोजन उद्योग संघों द्वारा किया जा रहा है, जिसमें सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM), ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ACMA), इंडिया एनर्जी स्टोरेज अलायंस (IESA), ऑटोमोटिव टायर मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (ATMA), इंडियन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (ICEMA), नैसकॉम, इंडियन स्टील एसोसिएशन, मैटेरियल रिसाइक्लिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया और CII शामिल हैं। इसमें 5,100 अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभागी होंगे और अनुमान है कि दुनिया भर से 5 लाख से अधिक लोग इसमें भाग लेंगे।
वाहनों की यह प्रदर्शनी 17 से 22 जनवरी तक चलेगी। इसमें एक ही छत के नीचे विभिन्न प्रकार के वाहनों के साथ-साथ गाड़ियों से जुड़ी हर चीज देखने को मिलेगी। ...यानी इसमें वाहनों के साथ-साथ कलपुर्जा, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, टायर और ऊर्जा भंडारण बनाने वालों से लेकर वाहन सॉफ्टवेयर कंपनियों के उत्पाद देखने को मिलेंगे। इस बार वैश्विक प्रदर्शनी तीन स्थानों... नई दिल्ली में भारत मंडपम, द्वारका स्थित यशोभूमि और उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट...में आयोजित की जा रही है।
वाहन प्रदर्शनी का विषय सीमाओं से परे: भविष्य की वाहन मूल्य शृंखला का सह-निर्माण है। यह विषय वाहन क्षेत्र में सहयोग और नवोन्मेष को दर्शाता है। इसमें टिकाऊ और अत्याधुनिक तकनीकी प्रगति पर जोर होगा।
इलेक्ट्रिक व्हीकल की धूम : पैसेंजर व्हीकल मार्केट लीडर मारुति सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक व्हीकल एसयूवी ई विटारा का अनावरण करेगी और प्रतिद्वंद्वी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड पहले दिन क्रेटा ईवी लॉन्च करने के लिए तैयार है। लग्जरी सेगमेंट में, जर्मन प्रमुख मर्सिडीज-बेंज अपनी इलेक्ट्रिक ईक्यूएस मेबैक एसयूवी लॉन्च करेगी, जबकि इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट सीएलए और जी इलेक्ट्रिक एसयूवी का प्रदर्शन करेगी। इसी तरह, हमवतन बीएमडब्ल्यू अपनी नई बीएमडब्ल्यू एक्स3 के अलावा अन्य को लॉन्च करने के अलावा ऑल-इलेक्ट्रिक बीएमडब्ल्यू आई7 का प्रदर्शन करेगी। भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो, 2025 के इस मुख्य आकर्षण में 40 से अधिक नए उत्पाद लॉन्च होने की उम्मीद है।
क्या बोले केंद्रीय मंत्री : केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार से शुरू हो रहे भारत मोबिलिटी एक्सपो में प्रदर्शित किए जाने वाले नए वाहन मॉडल को व्यक्तिगत रूप से देखने के लिए उत्सुक हैं। प्रधानमंत्री शुक्रवार को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो (भारत वाहन वैश्विक प्रदर्शनी) के दूसरे संस्करण का उद्घाटन करेंगे। प्रदर्शनी में वाहन, कलपुर्जा उत्पादों और प्रौद्योगिकियों में 100 से अधिक नए उत्पाद पेश किए जाने की उम्मीद है।
भारी उद्योग एवं इस्पात मंत्री ने गुरुवार को यहां संवाददाताओं से कहा, “प्रधानमंत्री वाहन प्रदर्शनी का उद्घाटन करने जा रहे हैं। न केवल उद्घाटन बल्कि कल मुझे लगता है कि वह व्यक्तिगत रूप से कंपनियों के (वाहन) मॉडल देखना चाहते हैं।” उन्होंने कहा कि यह वाहन प्रदर्शनी देश में कार्बन उत्सर्जन को कम करने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप है। इनपुट भाषा