• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Protest of employees in Bhopal
Last Modified: गुरुवार, 16 जनवरी 2025 (17:58 IST)

भोपाल में कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन, महंगाई भत्ता बढ़ाने सहित 51 सूत्री मांगों को लेकर सरकार से लगाई गुहार

भोपाल में कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन, महंगाई भत्ता बढ़ाने सहित 51 सूत्री मांगों को लेकर सरकार से लगाई गुहार - Protest of employees in Bhopal
भोपाल। राजधानी भोपाल में आज कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर बड़ा विरोध प्रदर्शन किया है। जुलाई 2024 से 3% प्रतिशत महंगाई भत्ता पेंशन हेतु अहर्तादाई सेवा 25 वर्ष करने अनुकंपा नियुक्ति में सीपीसीटी समाप्त करने,लिपिको की ग्रेड पे में विसंगति दूर कर मंत्रालय के समान करने,पदोन्नति शुरू करने,सातवें वेतनमान के अनुसार वाहन एवं गृह भाड़ा भत्ता देने,संविदा कर्मी स्थाई कर्मी को नियमित करने टैक्सी प्रथा बंद करने वाहन चालक एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पद नाम बदलने आउटसोर्स प्रथा बंद करने को लेकर सतपुड़ा भवन भोपाल पर मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चे में शामिल समस्त संगठनों व पदाधिकारी एवं विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार से मांग की है।

मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा भोपाल के अध्यक्ष उमाशंकर तिवारी ने कहा कि प्रदेश के कर्मचारियों की लगातार उपेक्षा के कारण कर्मचारियों की मांगे पूरी नहीं हो पा रही है मांगों को लेकर मध्य प्रदेश शासन को कई ज्ञापन दिए गए इसके साथ ही मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव महोदय से मांगों पर चर्चा हेतु समय मांगा गया जो की नहीं मिला। इसी कराण अपनी 51 सूत्री इन्हीं मांगों को लेकर संयुक्त मोर्चा द्वारा 16 जनवरी से 16 फरवरी चार चरणों में आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है जिसके प्रथम चरण में आज 16 जनवरी को पूरे प्रदेश एवं राजधानी भोपाल में कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया।
ये भी पढ़ें
सैफ पर हमला : फिल्मी हस्तियों और राजनेताओं ने जताई हैरानी, हमले को लेकर उठाए सवाल