शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. madhya pradesh bjp announces districts presidents of districts
Written By
Last Modified: भोपाल , बुधवार, 15 जनवरी 2025 (21:50 IST)

MP : BJP ने झाबुआ, आलीराजपुर, रीवा के अध्यक्षों का किया ऐलान, नर्मदापुरम में प्रीति शुक्ला अध्यक्ष

BJP President in Madhya Pradesh
भाजपा ने जिला संगठन पर्व 2024 के तहत मंडला, झाबुआ, आगर, नर्मदापुरम, उमरिया, बैतूल, रायसेन, सिवनी, बडवानी, भिण्ड, मुरैना, आलीराजपुर, रीवा एवं सीधी जिले के जिला अध्यक्षों का ऐलान किया। नर्मदापुरम में प्रीति शुक्ला को अध्यक्ष बनाया गया है।
भाजपा ने जिन नामों का ऐलान किया है, उनमें उमरिया से आशुतोष अग्रवाल, झाबुआ से भानू भूरिया, नर्मदापुरम से प्रीति शुक्ला, बड़वानी से अजय यादव, बैतूल से सुधाकर पंवार, भिण्ड से देवेन्द्र नरवरिया, मंडला से प्रफुल्ल मिश्रा, सीधी से देवकुमार सिंह, आगर से ओम मालवीय, अलीराजपुर से संतोष परवल, सिवनी से मीना बिसेन, रीवा से वीरेंद्र गुप्ता, रायसेन से राकेश शर्मा, मंदसौर से राजेश दीक्षित, मुरैना से कमलेश कुशवाहा को जिलाध्यक्ष बनाया गया है।  Edited by : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
LIVE: BJP ने दिल्ली चुनाव के लिए जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, PM मोदी सहित इन नेताओं के नाम