PM मोदी के 75 वर्ष के होने के पूर्व ही रुपया डॉलर के मुकाबले 86 के पार, क्यों याद आए पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह
कांग्रेस ने डॉलर के मुकाबले रुपए के मूल्य में गिरावट को लेकर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे इस साल के उत्तरार्द्ध में 75 साल का होने की तैयारी कर रहे हैं और रुपया पहले ही डॉलर के मुकाबले 86 पार चुका है। रुपए में गिरावट का सिलसिला सोमवार को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में जारी रहा और 57 पैसे टूटकर 86.61 (अस्थायी) प्रति डॉलर के नए सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंच गया।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि जब मोदीजी ने प्रधानमंत्री के रूप में पदभार संभाला था, तब वे 64 वर्ष के होने वाले थे और डॉलर के मुक़ाबले रुपया 58.58 पर था। उस समय वे रुपए को मज़बूत करने को लेकर बहुत कुछ बोला करते थे। उन्होंने इसके मूल्य में गिरावट को पूर्व प्रधानमंत्री (मनमोहन सिंह) की उम्र से भी जोड़ दिया था।
उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि अब देखिए, मोदी जी इस वर्ष के अंत तक 75 साल का होने की तैयारी ही कर रहे हैं और रुपया पहले ही डॉलर के मुक़ाबले 86 पार चुका है। रमेश ने दावा किया कि जैसे-जैसे रुपया गिरता जा रहा है, मोदीजी अपने ही खोदे गड्ढे में फंसते जा रहे हैं।
10 साल में सबसे निचले स्तर पर
16 मई 2014 को अमेरिकी डॉलर के मुक़ाबले रुपया 58.58 पर था। 10 साल बाद, डॉलर के मुक़ाबले रुपया 85.27 के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। एशियाई मुद्राओं में भारतीय रुपए का प्रदर्शन सबसे ख़राब है। कांग्रेस नेता ने कहा कि रिजर्व बैंक ने रुपए को स्थिर करने के लिए हमारे विदेशी मुद्रा भंडार का अरबों डॉलर इस्तेमाल किया है, लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ। उन्होंने सवाल किया कि आख़िर कितने अरब डॉलर का इस्तेमाल किया गया है?
सीएम रहते मोदी ने पीएम मनमोहन पर साधा था निशाना
गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री ने 2014 में डॉलर के मुक़ाबले रुपए की क़ीमत गिरने के खिलाफ बड़े जोर-शोर से अभियान चलाया था। उन्होंने राजनीतिक लाभ लेने के लिए उस वक्त के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर व्यक्तिगत हमले भी किए थे। इनपुट भाषा Edited by : Sudhir Sharma