• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Priyanka Gandhi Vadra's statement on fall of Rupee
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 11 जनवरी 2025 (17:16 IST)

रुपए की गिरावट के सारे रिकॉर्ड टूटे, प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए : प्रियंका गांधी

Priyanka Gandhi Vadra
Priyanka Gandhi Vadra News : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत में गिरावट को लेकर शनिवार को सरकार पर निशाना साधा और कहा कि रुपए की गिरावट के सारे रिकॉर्ड टूट चुके हैं, ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश की जनता को जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत के इतिहास में पहली बार एक डॉलर की कीमत 86.4 रुपए हो गई है। उन्होंने कहा, डॉ. मनमोहन सिंह जी के कार्यकाल में जब एक डॉलर की कीमत 58-59 रुपए थी, तब नरेन्द्र मोदी जी रुपए की कीमत को सरकार की आबरू से जोड़ते थे। कांग्रेस नेता ने कटाक्ष किया, आज वह खुद प्रधानमंत्री हैं और रुपए की गिरावट के सारे रिकॉर्ड टूट चुके हैं।
प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा गुजरात का मुख्यमंत्री रहने के दौरान दिए गए एक बयान का हवाला देते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है। इतिहास में पहली बार एक डॉलर की कीमत 86.4 रुपए हो गई है। 
उन्होंने कहा, डॉ. मनमोहन सिंह जी के कार्यकाल में जब एक डॉलर की कीमत 58-59 रुपए थी, तब नरेन्द्र मोदी जी रुपए की कीमत को सरकार की आबरू से जोड़ते थे। वह कहते थे, मुझे सब मालूम है। किसी देश की करेंसी ऐसे गिर नहीं सकती...। कांग्रेस नेता ने कटाक्ष किया, आज वह खुद प्रधानमंत्री हैं और रुपए की गिरावट के सारे रिकॉर्ड टूट चुके हैं। उन्हें देश की जनता को जवाब देना चाहिए। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour