कांग्रेस ने GST को लेकर केंद्र सरकार पर लगाया आतंक फैलाने का आरोप
कहा कि जीएसटी संग्रह में आम लोगों की भागीदारी दो तिहाई, उद्योगपतियों की सिर्फ 3 प्रतिशत
Congress's allegation regarding GST: कांग्रेस (Congress) ने गुरुवार को केंद्र सरकार पर कर का आतंक फैलाने का आरोप लगाया और दावा किया कि देश में माल एवं सेवा कर (GST) के कुल संग्रह में आम नागरिकों की भागीदारी दो तिहाई है जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चहेते उद्योगपतियों की भागीदारी सिर्फ 3 प्रतिशत है।
पॉपकॉर्न पर 28 प्रतिशत जीएसटी : उन्होंने कहा कि पॉपकॉर्न पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगा दी जाती है। यह कर का आतंक है। कपास की पैदावार के बिकने से पहले ही उस पर जीएसटी दी जाती है और रिफंड किसान को तभी मिलेगा, जब वह अपनी उपज दूसरे को बेचेगा। किसानों को जीएसटी की मार झेलनी पड़ रही है।
ALSO READ: स्विगी, जोमैटो, पॉपकॉर्न पर GST, क्या बोली वित्तमंत्री सीतारमण
कांग्रेस नेता ने दावा किया कि कुल जीएसटी संग्रह में देश के आम नागरिकों की भागीदारी दो तिहाई से ज्यादा है, लेकिन मोदीजी के चहेते लोगों की भागीदारी सिर्फ 3 प्रतिशत है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह अंतर कितना बड़ा है। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि मोदी सरकार के 10 साल में अमीर और गरीब के बीच खाई बहुत बढ़ गई है, जो अंग्रेजों के शासन के मुकाबले अधिक है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta