भारत में 2027 तक मिलेंगी 24 लाख नौकरियां, इन लोगों को होगा सबसे ज्यादा फायदा
24 lakh jobs in India: 'क्विक कॉमर्स' (quick commerce) के तेजी से बढ़ने से शारीरिक श्रम करने वाले कुशल व अर्द्धकुशल (blue-collar) मजदूरों की आवश्यकता में पर्याप्त वृद्धि होने का अनुमान है। एक सर्वेक्षण में यह बात सामने आई। नौकरी संबंधी मंच 'इनडीड' (Indeed) के अनुसार भारत में 2027 तक 24 लाख नौकरियां सृजित होंगी।
ALSO READ: माईभारत डिजिटल मंच नौकरी और कारोबार के अवसर प्रदान करेगा : मनसुख मांडविया
40,000 से अधिक कर्मचारियों को मिला रोजगार : इंडीड इंडिया के बिक्री प्रमुख शशि कुमार ने कहा कि 'क्विक कॉमर्स' (त्वरित वाणिज्य) कंपनियों ने त्योहारी खरीदारी और ई-कॉमर्स की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए पिछली तिमाही में 40,000 से अधिक कर्मचारियों को काम पर रखा। उन्होंने कहा कि भारत में 'क्विक कॉमर्स' उद्योग तीव्र वृद्धि के पथ पर अग्रसर है और हम इस मांग को पूरा करने के लिए 'ब्लू-कॉलर' कर्मियों की नियुक्तियों में महत्वपूर्ण बदलाव देख रहे हैं।
ALSO READ: कारखानों में काम करने वाले 40 प्रतिशत कामगार नई नौकरी की तलाश में
कुशल तथा अर्द्धकुशल श्रमिकों की आवश्यकता बढ़ी : कुमार ने कहा कि जैसे-जैसे उद्योग का विस्तार हो रहा है, कुशल तथा अर्द्धकुशल श्रमिकों की आवश्यकता बढ़ रही है, जिससे भर्ती अधिक प्रतिस्पर्धी हो रही है। नियोक्ता तेजी से ऐसे प्रतिभावान लोगों की तलाश कर रहे हैं जो तीव्र गति से बढ़ रहे प्रौद्योगिकी-संचालित माहौल के अनुकूल काम कर सकें।
ALSO READ: उत्तराखंड सरकार की कौशल विकास योजना, 15 युवाओं को जर्मनी में मिली नौकरी
'ब्लू-कॉलर' नौकरियों का तात्पर्य? : 'ब्लू-कॉलर' नौकरियों से तात्पर्य उन व्यवसायों से है जिनमें शारीरिक श्रम या कुशल व्यापार शामिल होते हैं। इन भूमिकाओं के लिए अक्सर औपचारिक शिक्षा के बजाय शारीरिक श्रम और व्यावहारिक प्रशिक्षण तथा अनुभव की आवश्यकता होती है।
औसत मासिक आधार वेतन लगभग 22,600 रुपए : इनडीड द्वारा किए गए सर्वेक्षण के अनुसार डिलीवरी ड्राइवर और खुदरा कर्मचारियों सहित इन पदों के लिए औसत मासिक आधार वेतन लगभग 22,600 रुपए है। सर्वेक्षण में पाया गया कि भारत को विभिन्न उद्योगों में 24 लाख से अधिक 'ब्लू-कॉलर' श्रमिकों की आवश्यकता होगी। इनमें से सर्वाधिक पांच लाख नौकरियां केवल 'क्विक कॉमर्स' क्षेत्र में सृजित होने की संभावना है। ''(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta