गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Aaj Ke taaja samachar: latest breaking news today in Hindi 9 january 2025 live update
Last Updated : गुरुवार, 9 जनवरी 2025 (15:21 IST)

केजरीवाल ने कांग्रेस को बताया भाजपा का मोहरा

Arvind Kejriwal
Latest News Today Live Updates in Hindi: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस को भाजपा का मोहरा बताया। उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव मुकाबला आप और भाजपा के बीच है। पल पल की जानकारी... 


03:21 PM, 9th Jan
आंध्र प्रदेश सरकार ने यहां भगदड़ में मारे गए श्रद्धालुओं के परिजनों को 25-25 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। बुधवार रात तिरुपति में एमजीएम स्कूल के पास बैरागी पट्टेडा में मची भगदड़ में छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई और लगभग 40 अन्य घायल हो गए।

12:17 PM, 9th Jan
-आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस को बताया भाजपा का मोहरा। उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव आप और भाजपा के बीच। 
-केजरीवाल की पीएम मोदी को चिट्‍ठी, दिल्ली में जाट समाज को आरक्षण क्यों नहीं। दिल्ली के जाट समाज के साथ अत्याचार हो रहा है। 

11:40 AM, 9th Jan
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को प्रवासी भारतीयों के लिए विशेष पर्यटक ट्रेन ‘प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस’ को हरी झंडी दिखाई। दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से ट्रेन ने सफर शुरू किया। यह ट्रेन प्रवासी भारतीयों को तीन सप्ताह तक देशभर के कई पर्यटक और धार्मिक स्थलों की यात्रा कराएगी।

11:30 AM, 9th Jan
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज का भारत 'विकास भी और विरासत भी' इस मंत्र पर चल रहा है। G20 के दौरान भी हमने देश के कोने-कोने में इसलिए बैठकें रखी ताकि दुनिया भारत की विविधता का प्रत्यक्ष अनुभव ले पाए। उन्होंने कहा कि भारत हर सेक्टर में आसमान छू रहा। भारत की बात को आज दुनिया ध्यान से सुनती है। आज का भारत, अपना पाइंट तो स्ट्रांगली रखता ही है, ग्लोबल साउथ की आवाज को भी पूरी ताकत से उठाता है।
 
उन्होंने कहा कि भारतीय जहां भी जाते हैं, वहां के समाज के साथ जुड़ जाते हैं। भारतीय जहां भी जाते हैं,  वहां के नियम और परंपरा का सम्मान करते हैं। हम पूरी ईमानदारी से उस देश की, उस समाज की सेवा करते हैं। इस सबके साथ ही हमारे दिल में भारत भी धड़कता रहता है।

10:54 AM, 9th Jan
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीय ट्रेन को भी हरी झंडी भी दिखाई। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी भी इस अवसर पर मौजूद थे।

09:38 AM, 9th Jan
दिल्ली चुनाव में कांग्रेस को बड़ा झटका, शिवसेना यूबीटी ने भी किया आम आदमी पार्टी का समर्थन। इस चुनाव में इंडिया गठबंधन की ज्यादातर पार्टियां आप के साथ।

07:53 AM, 9th Jan
तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) के अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी वेंकैया चौधरी ने श्री वेंकटेश्वर रामनारायण रुइया सरकारी सामान्य अस्पताल का दौरा किया और कल रात तिरुपति में हुई भगदड़ में घायल हुए लोगों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। भगदड़ में 6 श्रद्धालुओं की जान चली गई जबकि 40 लोग घायल हो गए।

07:38 AM, 9th Jan
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भुवनेश्वर में 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। सम्मेलन में 70 से अधिक देशों के 3000 से ज्यादा प्रवासी भारतीय भी भाग ले रहे हैं। 
-मोदी आज प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। यह प्रवासियों भारतीयों के लिए एक विशेष पर्यटक ट्रेन है, जो दिल्ली के निजामुद्दीन से रवाना होगी और तीन सप्ताह की अवधि के लिए पर्यटन और धार्मिक महत्व के कई स्थलों की यात्रा करेगी।