गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2025
  2. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025
  3. दिल्ली विधानसभा चुनाव न्यूज 2025
  4. Priyanka Gandhi reacts to Ramesh Bidhuris controversial remark
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 9 जनवरी 2025 (13:48 IST)

Delhi Assembly Election 2025 : रमेश विधूड़ी के गाल वाले बयान पर आया प्रियंका गांधी का रिएक्शन, जानिए क्या कहा

Delhi Assembly Election 2025 : रमेश विधूड़ी के गाल वाले बयान पर आया प्रियंका गांधी का रिएक्शन, जानिए क्या कहा - Priyanka Gandhi reacts to Ramesh Bidhuris controversial remark
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी (Ramesh Vidhuri) द्वारा उनके बारे में की गई टिप्पणी को ‘हास्यास्पद’ करार दिया और कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान ऐसे अप्रासंगिक विषयों की बजाय महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए।
वायनाड से लोकसभा सदस्य ने एक साथ चुनाव संबंधी विधेयकों पर विचार कर रही संसदीय समिति की बैठक से बाहर निकलते समय संवाददाताओं से बातचीत में कटाक्ष किया कि उन्होंने (बिधूड़ी) अपने गाल के बारे में कुछ नहीं कहा। उन्होंने कहा कि यह एक ‘‘हास्यास्पद टिप्पणी’’ है और ‘‘यह सब अप्रासंगिक है।’’
ramesh bidhuri
प्रियंका गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली में चुनाव हो रहे हैं। महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए।’’ कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार बिधूड़ी ने पिछले दिनों कहा था कि वह अपने निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस नेता ‘प्रियंका गांधी के गालों’ जैसी सड़कें बनवाएंगे। विवाद खड़ा होने के बाद बिधूड़ी ने टिप्पणी को लेकर खेद व्यक्त किया था। भाषा Edited by : Sudhir Sharma