शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Kejriwal made a shocking prediction about BJP
Last Updated : शनिवार, 28 दिसंबर 2024 (15:01 IST)

केजरीवाल ने बीजेपी को लेकर कर दी चौंकाने वाली भविष्यवाणी, बताया कितनी सीटें मिलेंगी

kejriwal
अगले साल यानी साल 2025 में दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जल्द ही चुनावों की तारीखों की घोषणा हो सकती है। इस बीच राजनीतिक हमले भी तेज हो गए हैं। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए हैं। चुनावी शोर शराबे के बीच दिल्ली के उपराज्यपाल ने AAP सरकार की महिला सम्मान योजना के जांच के आदेश दिए हैं, जिसके बाद अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। दिल्ली में विधानसभा चुनाव अगले साल फरवरी में होने की संभावना है।

क्या कहा अरविंद केजरीवाल ने : अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी महिला सम्मान और संजीवनी योजनाओं से बौखला गई है। इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली में बीजेपी को 3-4 सीटें भी नहीं मिलेगी। बीजेपी महिला सम्मान योजना को लेकर आम आदमी पार्टी और केजरीवाल पर ठगने का आरोप लगा रही है।

दिल्ली सरकार ने 2024-25 के बजट में 1,000 रुपए मासिक भुगतान वाली मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना की घोषणा की थी। केजरीवाल ने कहा था कि अगर आप दिल्ली में सत्ता में बनी रहती है तो यह राशि बढ़ाकर 2,100 रुपए कर दी जाएगी। साल 2020 में दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था। इस चुनाव में बीजेपी का तो खाता भी खुल पाया था। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 62 सीटों जीत दर्ज की थी. वहीं बीजेपी को सिर्फ 8 सीटें मिली थी।

दिल्ली में हुए पिछले दो विधानसभा चुनावों में कांग्रेस का खाता नहीं खुल पाया है। 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 67 सीटों पर तो बीजेपी ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की थी। 2015 के चुनाव में कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत सकी थी।
Edited by : Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में जंगली हाथी का शव बरामद