• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Who is Avadh Ojha who told Kejriwal that he is Krishna
Last Updated : मंगलवार, 24 दिसंबर 2024 (18:43 IST)

कौन हैं अवध ओझा जिन्‍होंने केजरीवाल को बता दिया कृष्ण का अवतार, कहा वो तो भगवान हैं?

Avadh Ojha
आम आदमी पार्टी के नेता और आईएएस की तैयारी करवाने वाले शिक्षक अवध ओझा ने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को भगवान बताया है। उन्होंने केजरीवाल को कृष्ण का अवतार बताया है। अभी हाल ही में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए अवध ओझा को पटपड़गंज विधानसभा से टिकट मिला है।
समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल तो भगवान कृष्ण हैं। जिनके पीछे समाज के कंस पड़े हुए हैं। ये लोग नहीं चाहते हैं कि गरीबों का भला हो। केजरीवाल गरीबों के लिए काम करें। उन्हें डर है कि कहीं 2029 के चुनाव में अरविंद केजरीवाल भारत के प्रधानमंत्री न बन जाएं। अरविंद केजरीवाल तो निश्चित रूप से भगवान हैं। मैं तो कह ही चुका हूं कि वह भगवान कृष्ण के अवतार हैं।

कौन हैं अवध ओझा : अवध ओझा जाने माने आएएएस कोच हैं। उनका पूरा नाम अवध प्रताप ओझा है। वे एक भारतीय यूपीएससी कोच, यूट्यूबर, और शिक्षक हैं। ओझा यूपी के गोंडा जिले से हैं। यूपीएससी ने निराशा मिलने पर इन्होंने इलाहाबाद में कोचिंग में पढ़ाना शुरू किया। कोविड में जब ऑफलाइन क्लासेज बंद हो गई थी, तब अपने अलग शिक्षण शैली के कारण काफी तेजी से यूट्यूब पर पॉपुलर हो गए। अभी हाल ही में दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी ने उन्हें पटपड़गंज विधानसभा से चुनावी मैदान में उतारा है। इससे पहले इस सीट पर मनीष सिसोदिया थे। अब वे अरविंद केजरीवाल को भगवान बता रहे हैं और इसी वजह से वे चर्चा में आ गए हैं।
Edited by Navin Rangiyal