सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. bullet with a loud silencer was stopped beat up the SHO
Last Updated : सोमवार, 28 अक्टूबर 2024 (09:05 IST)

तेज साइलेंसर वाली बुलेट रोकी तो बाप-बेटे ने SHO को पीट डाला, एसएचओ घायल, अस्पताल में भर्ती

bullet
तेज साइलेंसर वाली बुलेट रोकी तो बाप-बेटे ने SHO को पीट डाला, एसएचओ घायल, अस्पताल में भर्ती 
दक्षिण पूर्वी दिल्ली के बटला हाउस इलाके में गश्त पर निकले जामिया नगर थाने के स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) को एक बाइक सवार पिता-पुत्र ने पीट दिया।

दरअसल, गश्त के दौरान पास से गुजर रही एक बुलेट को SHO ने रोक लिया। क्योंकि बुलेट के साइलेंसर से तेज आवाज आ रही थी। SHO ने जांच में पाया कि बाइक में साइलेंसर अवैध रूप से संशोधित किया गया था. इसके बाद SHO ने बाइक सवार 24 वर्षीय आसिफ के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।

आसिफ ने इस दौरान अपने पिता को फोन कर मौके पर बुला लिया और पिता-पुत्र ने जबरदस्ती पुलिसकर्मियों से बुलेट छीनने का प्रयास किया। SHO ने पिता-पुत्र को रोकने की कोशिश कि तो आसिफ के पिता रियाज़ुद्दीन ने एसएचओ को पकड़ लिया और आसिफ ने उनकी आंख के पास मुक्का मार दिया। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। घटना की सूचना मिलते ही अन्य पुलिसकर्मी भी वहां पहुंच गए। जामिया नगर थाने की पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है। 
Edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
गुजरात के वडोदरा पहुंचे स्पेन के प्रधानमंत्री सांचेज