शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. bomb threat in delhi school
Last Modified: शुक्रवार, 29 नवंबर 2024 (14:41 IST)

प्रशांत विहार धमाके के बाद दिल्ली के स्कूल को बम की धमकी

delhi fire service
नई दिल्ली। प्रशांत विहार इलाके में कम तीव्रता वाले धमाके के एक दिन बाद शुक्रवार को दिल्ली के रोहिणी में एक निजी स्कूल को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली। स्कूल परिसर में गहन तलाशी के बाद धमकी महज अफवाह साबित हुई।
 
एक अधिकारी के अनुसार, ईमेल के जरिए बम की धमकी के संबंध में दिल्ली पुलिस की तरफ से सुबह 10 बजकर 57 मिनट पर सूचना मिली। दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस, बम निरोधक दस्ता, खोजी कुत्तों का दस्ता और डीएफएस के कर्मचारियों ने स्कूल के पूरे परिसर की जांच और तलाशी ली।
 
अधिकारियों के अनुसार, स्कूल में तलाशी के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली और धमकी अफवाह साबित हुई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
 
गौरतलब है कि दिल्ली के रोहिणी में इलाक में पीवीआर प्रशांत विहार के पास कम तीव्रता का धमाका हुआ था जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच कर रही है।