• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Where are golden commode, swimming pool and mini bar, AAP called media to Delhi CM House
Last Modified: बुधवार, 8 जनवरी 2025 (14:52 IST)

कहां हैं गोल्डन कमोड, स्विमिंग पूल और मिनी बार, AAP ने दिल्ली CM हाउस पर बुलाया मीडिया

आप सांसद संजय सिंह और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज को बाहर ही रोका

कहां हैं गोल्डन कमोड, स्विमिंग पूल और मिनी बार, AAP ने दिल्ली CM हाउस पर बुलाया मीडिया - Where are golden commode, swimming pool and mini bar, AAP called media to Delhi CM House
AAP leaders stopped outside Delhi CM House: आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज को बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास में प्रवेश करने से रोक दिया गया। भाजपा द्वारा ‘शीश महल’ के मुद्दे पर तंज किए जाने के जवाब में ‘आप’ ने मीडिया को मुख्यमंत्री आवास का दौरा कराने के लिए आमंत्रित किया था। पुलिस ने ‘आप’ नेताओं को परिसर में जाने से रोकने के लिए छह, फ्लैगस्टाफ रोड बंगले के सामने अवरोधक लगा दिए और जवानों को तैनात किया है।

‘आप’ नेताओं ने मीडिया को मुख्यमंत्री आवास का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया था। भाजपा लगातार दावा करती आ रही है कि अरविंद केजरीवाल के कार्यकाल के दौरान उनके आधिकारिक आवास को ‘शीश महल’ में बदल दिया गया। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने आवास पर आने की अनुमति मांगी थी तो सिंह और भारद्वाज ने कहा कि हमें मुख्यमंत्री के आवास में प्रवेश करने की अनुमति क्यों चाहिए? ALSO READ: क्या आतिशी की सीट पर उम्मीदवार बदलेगी भाजपा, विवादित बयान ने बढ़ाई रमेश बिधूड़ी की मुश्किल?
 
‍किसने दिया हमें रोकने का निर्देश : हालांकि उन्हें आवास में प्रवेश की अनुमति के लिए अधिकारियों से बात करते देखा गया। भारद्वाज को एक अधिकारी से बोलते हुए सुना गया कि आपको हमें रोकने का निर्देश किसने दिया? मैं एक मंत्री हूं और मैं यहां मुआयना करने के लिए आया हूं। आप मुझे कैसे रोक सकते हैं और किसके आदेश पर? क्या आपको उपराज्यपाल से निर्देश मिले हैं?।
इससे पहले सिंह और भारद्वाज ने कहा कि वे पत्रकारों को प्रधानमंत्री आवास पर भी ले जाएंगे, जिसे ‘आप’ ने ‘राज महल’ करार दिया और दावा किया कि इसे 2700 करोड़ की लागत से बनाया गया है। भारद्वाज ने कहा कि जैसा कि वादा किया था, हम सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास छह, फ्लैगस्टाफ रोड पर जाएंगे और भाजपा के दावे के अनुसार वहां ‘गोल्डन कमोड’, ‘स्विमिंग पूल’ और ‘मिनी बार’ खोजने की कोशिश करेंगे।’ ALSO READ: Delhi Assembly Elections 2025 : दिल्ली चुनाव में गाल, बाप और आंसू, आतिशी बोलीं- मेरे 80 साल के पिता को गालियां दीं
 
सीएम और पीएम हाउस दोनों की जांच हो : उन्होंने कहा कि इस बात पर गौर किया जाना चाहिए ये दोनों (मुख्यमंत्री आवास और प्रधानमंत्री आवास) संपत्तियां सरकारी आवास हैं। इन्हें करदाताओं के पैसे से बनाया गया है और कोविड महामारी के दौरान निर्माण हुआ। अगर धन के दुरुपयोग के आरोप हैं, तो दोनों की जांच होनी चाहिए।
 
भाजपा के तंज की प्रतिकिया में ‘आप’, भाजपा को प्रधानमंत्री आवास को मुद्दा बनाकर घेरने की कोशिश कर रही है। ‘आप’ का कहना है कि प्रधानमंत्री एक आलीशान जीवन जीते हैं और पार्टी ने उनके आधिकारिक आवास को ‘राज महल’ करार दिया है। भाजपा, विधानसभा चुनाव के अपने प्रचार अभियान में ‘शीश महल’ के मुद्दे पर ‘आप’ को घेरने में लगी है।
 
भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने दावा किया है कि केजरीवाल के बंगला खाली करने के बाद ‘गोल्डन कमोड’ सहित कई कीमती सामान गायब हो गए है। मंगलवार को ‘आप’ ने भाजपा को चुनौती दी कि वह प्रधानमंत्री आवास को मीडिया के लिए खोलकर हकीकत दिखाए। साथ ही आप ने पत्रकारों को मुख्यमंत्री आवास का दौरा कराने की पेशकश भी की। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala