मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2025
  2. विधानसभा चुनाव 2025
  3. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025
  4. Row over BJP leader Ramesh Bidhuris reference to roads citing Priyanka Gandhi
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 5 जनवरी 2025 (17:32 IST)

Delhi Assembly Election 2025 : प्रियंका गांधी के गाल की तरह बना दूंगा दिल्ली की सड़कें, बोले- रमेश बिधूड़ी, कांग्रेस ने बताया- RSS के संस्कार

ramesh bidhuri and priyanka gandhi
Delhi Assembly polls : दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी पर आपत्तिजनक बयान दिया है। इस बयान को कांग्रेस ने घटिया मानसिकता बताया है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने इसे एक्स पर शेयर किया है। हालांकि, विवाद बढ़ने पर बिधूड़ी ने सफाई देते हुए कहा- मैंने यह बात लालू यादव की कही बातों के संदर्भ में कही है।  
रमेश बिधूड़ी वीडियो में कह रहे हैं कि 'लालू ने वादा किया था कि बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों जैसा बना दूंगा, लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाए। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, जैसे ओखला और संगम विहार की सड़कें बना दी हैं, वैसे ही कालकाजी में सारी की सारी सड़कें प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना दूंगा।
 
पवन खेड़ा ने इस बयान पर नाराजगी जताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि यह बदतमीजी सिर्फ इस घटिया आदमी की ही मानसिकता नहीं दिखाती, यह है इसके मालिकों की असलियत। ऊपर से लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्कार आपको भाजपा के इन ओछे नेताओं में दिख जाएंगे। Edited by : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
अरविंद केजरीवाल ने कहा- PM मोदी ने दिल्‍ली सरकार को गालियां दीं, सुनकर बुरा लगा, लोग करारा जवाब देंगे