Bihar : लालू यादव के ऑफर पर आ गया नीतीश कुमार का जवाब- हमने 2 बार गलती की
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) की ओर से उन्हें विपक्षी इंडिया गठबंधन में वापस आ जाने के मिले प्रस्ताव पर जवाब दिया है। नीतीश कुमार ने साफ कहा कि हम दो बार गलती से इधर-उधर चले गए थे, अब हम लोग हमेशा साथ रहेंगे और विकास के कार्य करेंगे।
क्या कहा लालू ने : लालू प्रसाद ने एक टीवी चैनल से कहा था कि हमारे दरवाजे (नीतीश के लिए) खुले हैं। उन्हें भी अपने दरवाजे खोल देने चाहिए। इससे दोनों तरफ के लोगों की आवाजाही आसान हो जाएगी। यादव ने बुधवार को कहा था कि नये साल में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक सरकार (राजग) सरकार की विदाई तय है।
साथ रहकर करेंगे विकास : एक समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के लोगों ने हमें 24 नवंबर 2005 से काम करने का मौका दिया। तब से हम राज्य के विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं। 2005 से पहले बिहार की स्थिति बहुत खराब थी। लोग शाम के बाद अपने घरों से बाहर निकलने से डरते थे, अस्पतालों में इलाज की कोई व्यवस्था नहीं थी, सड़कों की हालत खस्ता थी।
सीएम नीतीश ने कहा कि जब बिहार के लोगों ने हमें काम करने का मौका दिया, तो राज्य की स्थिति बदल गई। हमने दो बार गलती से इधर-उधर का रास्ता चुना, लेकिन अब हम हमेशा साथ रहेंगे और बिहार के साथ-साथ देश का विकास करेंगे। इनपुट एजेंसियां
नीतीश और तेजस्वी की नजदीकियां : लालू यादव का नीतीश को साथ आने का ऑफर देने के बीच नए गवर्नर के शपथ ग्रहण के दिन राजभवन से 2 जनवरी को नीतीश और तेजस्वी की मुलाकात की एक तस्वीर सामने आई थी। Edited by : Sudhir Sharma