TVS Jupiter CNG की क्या है mileage, कितनी है कीमत, कब होगा लॉन्च, क्यों है दुनिया का पहला सीएनजी स्कूटर
TVS Jupiter CNG price in india : आखिरकार इंतजार खत्म हुआ। भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में टीवीएस ने TVS Jupiter CNG के कॉन्सेप्ट मॉडल को पेश किया। इसे दुनिया का पहला सीएनजी स्कूटर कहा जा रहा है। यह स्कूटर CNG और पेट्रोल दोनों से चलेगा। हालांकि अभी इसकी लॉन्चिंग तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। स्कूटर को 125cc सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ उतारा गया है, जो 7.2hp की पावर और 9.4Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
फीचर्स की बात करें तो जुपिटर CNG स्कूटर की टॉप स्पीड 80.5 kmph है। माना जा रहा है कि CNG मॉडल की कीमत पेट्रोल ऑपरेटेड जुपिटर 125 की कीमत के बराबर हो सकती है। जुपिटर 125 की कीमत 79,540 से 90,721 रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है।
Jupiter CNG स्कूटर की टॉप स्पीड 80.5 kmph है। स्कूटर एक किलोग्राम CNG में 84km चल सकती है। पेट्रोल और CNG दोनों के साथ यह स्कूटर 226km तक रेंज देगा। इसकी सीट के नीचे एक CNG सिलेंडर लगाया गया है, जिसमें 1.4kg गैस आ सकती है। स्कूटर में 2 लीटर का पेट्रोल टैंक भी है। अन्य फीचर्स की बात करें तो जुपिटर CNG स्कूटर में सेमी-डिजीटल एनालॉग डिस्प्ले, USB चार्जर और स्टार्ट/स्टॉप टेक मिलेंगे।