दर्शकों को गुदगुदाने आ रहा 'जी कॉमेडी शो', इस दिन से होगा टेलीकास्ट
जहां भारत पर महामारी का खतरा अब भी मंडरा रहा है, वहीं जी टीवी अपने अगले रियलिटी शो, जी कॉमेडी शो में गुदगुदाने वाले ह्यूमर के जरिए अपने दर्शकों का मूड संवारने और उन्हें तनाव से दूर ले जाने को तैयार है। इस शो का प्रीमियर 31 जुलाई को होने जा रहा है, जिसका प्रसारण हर शनिवार और रविवार रात 10 बजे जी टीवी पर किया जाएगा।
इस रियलिटी शो में दर्शकों के मनोरंजन के लिए विजुअल कॉमेडी से लेकर स्टैंड-अप तक, और फनी स्किट्स से लेकर पैरोडीज़ और स्पूफ्स तक, कॉमेडी का पूरा जहान होगा। इस शो में देश के बेस्ट कॉमेडियन्स और आर्टिस्ट्स अपना सबसे मजेदार अंदाज पेश करेंगे, और हाजिरजवाबी में माहिर और बेहद मजाकिया कोरियोग्राफर एवं फिल्ममेकर फराह खान को हंसा-हंसाकर लोटपोट करेंगे।
जी कॉमेडी शो की दिलचस्प बात यह है कि इसमें एक अनोखा लेआउट होगा, जहां तरह-तरह की कॉमेडी होगी, चाहे वो ढलान का सेट हो या गुरुत्वाकर्षण को धता बताता 90 डिग्री पर लगाया गया ऐसा सेट, जिसमें दीवार पर लटकाया गया डाइनिंग टेबल है, ऐसे बहुत-से छोटे-छोटे सेटअप्स हैं, जो ना सिर्फ कॉमेडी का लेवल बढ़ाएंगे, बल्कि यह भी सुनिश्चित करेंगे कि हर कॉमेडियन अपने हर एक्ट में कुछ नया आजमाए।
इस शो में दो टीमें होंगी जिनमें कॉमेडियन्स, एक्टर्स और सिंगर्स होंगे। इनमें अली असगर, सुगंधा मिश्रा भोसले, डॉ. संकेत भोसले, गौरव दुबे, बलराज, सिद्धार्थ सागर, दिव्यांश द्विवेदी, तेजस्वी प्रकाश, आदित्य नारायण, पुनीत जे. पाठक और चित्राशी रावत शामिल हैं। इसमें फराह खान किसी आम जज की तरह कॉमेडियंस को सिर्फ स्कोर नहीं देंगी बल्कि लाफिंग बुद्धा के रूप में अपने खास अंदाज में उनके जोक्स और पंचेस पर रिएक्ट भी करेंगी।
जी टीवी की बिजनेस हेड अपर्णा भोसले ने कहा, जी टीवी पर हम हमेशा इस बात की पड़ताल करते हैं कि हमारे दर्शकों को इस समय क्या देखना पसंद है। वर्तमान में महामारी के बीच हम सभी आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन हमारी जिंदगी में थोड़ा तनाव भी है। कहीं ना कहीं हम सभी हंसना और मुस्कुराना भूल गए हैं। ऐसे में लोगों को सुकून पहुंचाने, परिवार के साथ हंसी-मजाक भरे पल बिताने और निराशा में आशा की किरण जगाने के लिए हमें अपने अगले रियलिटी शो ज़ी कॉमेडी शो की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, जो एक संपूर्ण हंसी का हंगामा है।
जहां फराह, लाफिंग बुद्धा के अवतार में सेट पर हंसी-मजाक करने को उतावली हैं, वही हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वो तनाव में होती हैं और उन्हें खुश करने के लिए जी कॉमेडी शो के कलाकार तरह-तरह की अजीबोगरीब रील्स बनाते हैं। उनकी उटपटांग हरकतें और अजीबोगरीब एक्सप्रेशन्स देखकर फराह हंस-हंसकर लोटपोट हो जाती हैं।
शो के शुरुआती दो एपिसोड्स में सभी कॉमेडियंस देश के कोविड वॉरियर्स को एक दिल छू लेने वाला ट्रिब्यूट देंगे, खास तौर पर पुलिसकर्मियों और डॉक्टरों को, जो महामारी के दौरान पिछले कुछ सालों से काफी तनाव से गुजर रहे हैं। ऐसे में इन फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं के चेहरों पर मुस्कान बिखेरने के उद्देश्य से उन्हें जी कॉमेडी शो के सेट पर आमंत्रित किया गया और उन्हें इस शो के कॉमेडियंस के साथ खुलकर हंसने का मौका दिया गया।