शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. hansal mehta supports shilpa shetty in raj kundra case
Written By
Last Modified: शनिवार, 31 जुलाई 2021 (13:50 IST)

शिल्पा शेट्टी के सपोर्ट में आगे आए हंसल मेहता, बोले- जब वक्त खराब हो तो एक सन्नाटा सा...

शिल्पा शेट्टी के सपोर्ट में आगे आए हंसल मेहता, बोले- जब वक्त खराब हो तो एक सन्नाटा सा... - hansal mehta supports shilpa shetty in raj kundra case
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को 19 जुलाई को मुंबई पुलिस ने अश्लील फिल्म बनाने और उन्हें एप पर अपलोड करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। राज कुंद्रा इन दिनों न्यायिक हिरासत में हैं। पति की गिरफ्तारी के बाद से ही शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना कर रही हैं।

 
वही अब निर्देशक हंसल मेहता शिल्पा शेट्टी के सपोर्ट में आगे आए हैं। हाल ही में हंसल मेहता ने शिल्पा के समर्थन में तीन ट्वीट करके ट्रोलर्स और बॉलीवुड सितारों की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं।
 
अपने पहले ट्वीट में हंसल मेहता ने लिखा, अगर आप शिल्पा शेट्टी के साथ खड़े नहीं हो सकते हैं तो कम से कम उन्हें अकेला छोड़ दीजिए और कानून को फैसला कर लेने दीजिए। इस मुश्किल वक्त में उन्हें शांति और प्राइवेसी के साथ रहने दें। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जो लोग पब्लिक पर्सनालिटीज हैं उन्हें अपना बचाव करने के लिए अकेला छोड़ दिया जाता है और न्याय मिलने से पहले ही उन्हें दोषी घोषित कर दिया जाता है।

उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा, यह चुप्पी एक तरह का पैटर्न बन चुका है। अच्छे वक्त में सभी लोग पार्टी करने के लिए होते हैं लेकिन जब वक्त खराब हो तो एक सन्नाटा सा छा जाता है और व्यक्ति को अलग कर दिया जाता है। फिर इससे किसी को भी कोई फर्क नहीं पड़ता कि आखिर में सच क्या है और क्या नहीं।
 
हंसल मेहता ने तीसरे ट्वीट में लिखा, बदनाम करने का यह एक पैटर्न है। अगर एक फिल्मी व्यक्ति पर आरोप है तो निजता पर हमला, पहले से राय बना लेना, चरित्र हनन, न्यूज को बकवास गॉसिप से भर देना- यह सब एक व्यक्ति की प्रतिष्ठा की कीमत पर होता है।
 
बता दें कि बीते दिनों मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम राज कुंद्रा को लेकर शिल्पा शेट्टी के घर पहुंची थी। यह दोनों को साथ में बैठाकर कई घंटों तक पूछताछ की गई थी।
 
ये भी पढ़ें
मुमताज : हजारों शाहजहाँ वाली!