सोमवार, 30 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. pratyusha banerjee parents is struggling with the financial crisis
Written By
Last Updated : शनिवार, 31 जुलाई 2021 (12:45 IST)

प्रत्युषा बनर्जी के निधन के बाद खराब हुई एक्ट्रेस के परिवार की आर्थिक हालत

प्रत्युषा बनर्जी के निधन के बाद खराब हुई एक्ट्रेस के परिवार की आर्थिक हालत - pratyusha banerjee parents is struggling with the financial crisis
टीवी एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी ने साल 2016 में महज 25 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। प्रत्युषा ने आत्महत्या क्यों कि यह बात अभी भी रहस्य बनी हुई है। उन्हें टीवी सीरियल 'बालिका वधू' से जबरदस्त पहचान मिली थी। 
 
प्रत्युषा की मौत को पांच साल साल से ज्यादा हो गए हैं लेकिन उनके माता पिता आज भी यह मानने को तैयार नहीं हैं कि उनकी बेटी ने खुदखुशी की है। उन्हें आज भी लगता है कि उनकी बेटी का मर्डर हुआ है। वही बेटी की मौत के बाद से प्रत्युषा के माता-पिता आर्थिक तंगी से भी गुजर रहे हैं।
 
खबरों की मानें तो एक्ट्रेस के माता-पिता पिछले काफी समय से आर्थिक समस्या का सामना कर रहे हैं। उन्हें ये दिन इसलिए देखना पड़ रहा है क्योंकि वो प्रत्यूषा बनर्जी की कथित आत्महत्या के मामले में कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं और इसमें उन्होंने अपना सबकुछ खो दिया है।
 
खबरों के अनुसार प्रत्युषा के माता-पिता ने एक इंटरव्यू के दौरान अपना दुख जाहिर किया है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी की मौत उनके लिए किसी तूफान से कम नहीं थी जो अपने साथ सबकुछ लेकर चला गया। अपनी बेटी के कारण हम अर्श से फर्श पर आ गए हैं। आज वो एक कमरे के घर में जिंदगी गुजारने को मजबूर हैं क्योंकि प्रत्यूषा ही उनके जीवन का सहारा थीं और आर्थिक तंगी की वजह से उन्हें काफी कर्ज लेना पड़ा है जिसे अब चुकाना उनके लिए बड़ी चुनौती बन गया है।
 
खबरों की माने तो प्रत्यूषा की मां एक चाइल्ड केयर सेंटर में काम करके गुजारा चला रहीं हैं। वहीं पिता स्टोरी राइटिंग करते हैं लेकिन उन्हें अब काम नहीं मिलता है।
 
ये भी पढ़ें
कियारा आडवाणी के बर्थडे पर फैंस को मिला खास तोहफा, राम चरण की 'आरसी 15' में आएंगी नजर