रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shefali shah first look from web series human is out
Written By
Last Updated : शनिवार, 31 जुलाई 2021 (15:10 IST)

वेब सीरीज 'ह्यूमन' से सामने आया शेफाली शाह का फर्स्ट लुक

Web Series
विपुल अमृतलाल शाह की आगामी वेब सीरीज ह्यूमन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शेफाली शाह, कीर्ति कुल्हारी और अन्य प्रसिद्ध अभिनेताओं द्वारा अभिनीत, मेडिकल थ्रिलर पहले से ही अपने दिलचस्प विषय और कहानी के लिए चर्चा का विषय बनी हुई है।

 
ह्यूमन एक भावनात्मक नाटक है जो मानव दवा परीक्षण और चिकित्सा घोटालों की दुनिया पर प्रकाश डालती है। वही अब इस सीरीज से शेफाली शाह का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। इस सीरीज में वह डॉ. गौरी नाथ का किरदार निभा रही हैं। 
 
शेफाली शाह ने वेब सीरीज 'ह्यूमन' से अपना फर्स्ट लुक सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, Dr. Gauri Nath. Unlike anyone else. The fulcrum between Human and Humanity. #Human, coming soon on Disney + Hotstar. @disneyplushotstarvip
 
बता दें कि यह सीरीज मानव दवा परीक्षण और चिकित्सा घोटालों की दुनिया के बारे में एक भावनात्मक नाटक है। वेब सीरीज में राम कपूर और सीमा बिस्वास जैसे सितारे भी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं। 'ह्यूमन' का निर्देशन विपुल अमृतलाल शाह ने मोजेज सिंह के साथ किया है।
 
ये भी पढ़ें
बॉबी देओल, सान्या मल्होत्रा और विक्रांत मेसी की फिल्म 'लव हॉस्टल' की शूटिंग हुई पूरी