गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. zakir khan makes comeback with his latest stand up special man pasand
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 2 दिसंबर 2023 (16:34 IST)

जाकिर खान करने जा रहे कमबैक, प्राइम वीडियो ने किया स्टैंड-अप स्पेशल 'मन पसंद' का ऐलान

जाकिर खान करने जा रहे कमबैक, प्राइम वीडियो ने किया स्टैंड-अप स्पेशल 'मन पसंद' का ऐलान | zakir khan makes comeback with his latest stand up special man pasand
Comedian Zakir Khan: स्टैंड अप कॉमेडियन जाकिर खान की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। वह अपने मस्त-मौला अंदाज के लिए जाने जाते हैं। वहीं अब प्राइम वीडियो ने जाकिर खान के अगले शो मन पसंद की घोषणा की है, जो 7 दिसंबर से एक्सक्लूसिवली इस प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम करेगा। 
 
ओएमएल द्वारा निर्मित 'सख्त लौंडा' लेटेस्ट शो में, जो भारत के सबसे मजेदार और एंटरटेनिंग स्टैंड-अप कॉमेडियन में से एक के रूप में पहचाने जाते हैं, अपने अनुभवों, दोस्ती, रिश्तों और उनके बीच होने वाली टकरार की अनोखी कहानियों के जरिए एंटरटेन करने का वादा करते हैं जो एक दुर्भाग्यपूर्ण गोवा यात्रा के दौरान हुई।
 
कॉमसीस्तान और तथास्तु को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के बाद, मन पसंद जाकिर खान का सबसे नया शो होगा जो दुनिया भर के 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में विशेष रूप से प्राइम वीडियो पर आएगा।
 
बता दें कि बतौर कॉमेडियन करियर की शुरुआत करने वाले जाकिर खान अभिनय की दुनिय में भी कदम रख चुके हैं। उन्होंने चाचा विधायक हैं हमारे, ढिंढोरा जैसी कई सीरीज में काम किया है। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
सालार ट्रेलर : 'खानसार' के विशाल साम्राज्य की झलक देख उड़े हर किसी के होश