रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. yukti kapoor is super excited to her upcoming show keh doon tumhein
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 25 अगस्त 2023 (16:08 IST)

युक्ती कपूर करने जा रहीं पहली बार थ्रिलर ड्रामा में काम, शो 'कह दूं तुम्हें' में आएंगी नजर

Star Plus Shows
show keh doon tumhein: स्टारप्लस अपने दर्शकों के लिए पहले कभी नहीं देखी गई दिलचस्प मर्डर मिस्ट्री और लव स्टोरी, 'कह दूं तुम्हें' लेकर आया है। ये शो पंचगनी में सेट है। इस शो में युक्ति कपूर और मुदित नैय्यर, कीर्ति और विक्रांत की मुख्य भूमिकाओं में हैं। शो 'कह दूं तुम्हें' अपने दिलचस्प और मनोरंजक प्लॉट से दर्शकों को अपनी सीटों से बांधे रखेगा।
 
इस शो के साथ युक्ति कपूर पहली बार किसी थ्रिलर जॉनर शो में नजर आएंगी। ऐसे में शो के लिए अपना उत्साह साझा करते हुए उन्होंने कहा, "मैं 'कह दूं तुम्हें' का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं। यह पहली बार है कि मैं एक थ्रिलर शैली के मर्डर मिस्ट्री शो का हिस्सा बनूंगी। 
 
उन्होंने कहा, कीर्ति के किरदार में अलग-अलग परतें और अलग-अलग भावनाएं हैं, जिन्हें स्क्रीन्स पर उतारना एक दिलचस्प हिस्सा होगा। मुझे उम्मीद है कि दर्शक हमें प्यार और सराहना देंगे।
 
बता दें कि सीरियल 'कह दूं तुम्हें' 4 सितंबर से सोमवार से रविवार रात 11 बजे स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला है। इसका निर्माण वज्र प्रोडक्शंस द्वारा किया गया है।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
नए संसद भवन में धमाल मचाएगी सनी देओल की 'गदर 2', तीन दिन तक होगी स्क्रीनिंग